फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) दबंगों ने हमला करके पोस्टमैन सेना के हवलदार व छात्र को घायल कर दिया। घटना के संबंध में कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम हरकमपुर निवासी राधा कृष्ण ने गांव के हमलावर संजीव कुमार उर्फ अजय, दुगविजय, सौरभ उर्फ राज पुत्रगण लटूरी लाल, भूदेव कुमार पुत्र संजीव कुमार उर्फ अजय, अभिषेक कुमार पुत्र दुगविजय, लटूरी लाल की पत्नी शकुंतला देवी।
सौरभ कुमार की पत्नी विमला देवी, संजीव कुमार की पत्नी राधा देवी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक राधा कृष्ण सुबह 8 बजे गांधीनगर तकीपुर स्थित खेत की बाउंड्री के लिए निहास भरवा रहे थे। उसी समय वहां पहुंचे विरोधी आरोपियों ने एक राय होकर लाठी डंडों धारदार हथियार व तमंचे से लैस होकर घेर लिया और राधा कृष्ण को गाली देने लगे। गाली देने का विरोध करने पर मारपीट की गई।
राधाकृष्ण कौशलेंद्र प्रताप सिंह रामशरन सिंह रविषेक कुमार के चोटें आई। सौरभ ने कौशलेंद्र के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया जिससे कौशलेंद्र के सिर में गंभीर चोटें आई। भूदेव ने जान से मारने की नीयत से राधाकृष्ण के ऊपर तमंचा लहराया। हमले के दौरान घायलों के कपड़े फाड़े गए जिससे राधा कृष्ण व रविषेक का मोबाइल फोन तथा राधा कृष्ण के 10 हजार रुपए गिर गए।
राधा कृष्ण मोहम्मदाबाद के डाकघर के पोस्टमैन है जबकि कौशलेंद्र फतेहगढ़ की सेना में हवलदार पद पर कार्यरत है रविषेक बीएएमएस कर रहा है। कौशलेंद्र कठेरिया ने बताया कि घटना के समय हमलावरों की काफी संख्या थी पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।