शिवांग रस्तोगी ने नगर पालिका पर तंज कसा: मोहन अग्रवाल ने रूपेश गुप्ता की  खोल दी पोल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी को नगर पालिका के विकास पर तंज कसना मुसीबत बन गया है। समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की पोल खोल दी है। शिवांग रस्तोगी ने फेसबुक पर सड़क पर लगे क्षतिग्रस्त लोहे के जाल के निकट गुजरती बस का फोटो डालकर पोस्ट किया। कि फर्रुखाबाद नगर पालिका का विकास चिल्ला चिल्ला के बोल रहा है जरा संभल के चलिए कही हादसा न हो जाए। इसी पोस्ट को पढ़कर साथियों ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है।

एडवोकेट अंजू कुमार अवस्थी ने सातनपुर मंडी मार्ग का फोटो डालकर लिखा कि देखो सातनपुर रोड का विकास।
सौरभ गुप्ता ने शिवांग रस्तोगी से सवाल किया कि यह सड़क तो पीडब्ल्यूडी में आती है तो 7 सालों में क्यों नहीं बनवा पाए कृपया बताएं।

सौरभ गुप्ता ने यह भी पूछा कि गंगा एक्सप्रेस वे दूसरे जनपद में चला गया तब आपकी एक भी पोस्ट नहीं आई। तब शायद आप स्मार्टफोन चलते नहीं होंगे।

विकास मिश्रा ने कहा है इसमें भी अपनों का ही हाथ है दादा अगर अपने जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर मेहनत की होती तो शायद यह दिन देखने को नहीं होते।

ईशू गुप्ता ने कहा विकास तो ऐसे ही होता रहेगा जब तक सत्ता पक्ष के नेता साथ देंगे।

विनीत गुप्ता ने इस सवाल को सही बताया।

विपिन अवस्थी ने फोटो पोस्ट कर तंज कसा कि देखो लाल गेट मुख्य मार्ग का विकास। उन्होंने कहा कि अभी शहर के बहुत से मार्गों का विकास नहीं देखा किसी ने। हल्की बारिश में मसेनी चौराहे पर जाकर देखो तो भी दिखेगा विकास।

शिवम दुबे ने कहा कि नगर पालिका को नरक पालिका बना दिया है।

समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने जबरदस्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जब रूपेश गुप्ता नगर पालिका चुनाव लड़ रहे थे तो भाजपा के नेता ही उनकी पीठ पर छोड़ चला रहे थे। और वहीं भाजपा नेता वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष की मदद कर रहे थे और उनके इशारों पर लोगों को फोन कर रहे थे। लेकिन आज नहीं रूपेश गुप्ता जी की हिम्मत नहीं है कि वह नगर पालिका या नगर पालिका अध्यक्ष की कारगुजारियों के खिलाफ एक पत्र भी शासन को लिख सके, कितने बहादुर लीडर है आपके पास।
स्वतंत्र प्रकाश ने मोहन अग्रवाल से कहा कि हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए यही गाने का हिजाब चलता है।

आकाश आर वर्मा ने मोहन अग्रवाल से कहा कि भैया राइट फर्रुखाबाद को आपकी ज्यादा जरूरत है तभी कुछ होगा फर्रुखाबाद में।

महेश चंद्र अग्निहोत्री ने मोहन अग्रवाल से कहा कि आदरणीय दादा हार का कारण यही है सत्य वचन है आपके, सही रहा आपको टिकट नहीं मिला यही आपके साथ होता आपका सेवक बाबू सभासद।
संतोष यज्ञ सैनी ने लिखा मोहन अग्रवाल राइट बहुत सही कहा आपने।

सत्यम मिश्रा ने लिखा दादा आईटीआई चौराहे से मंडी चौराहा तक एक्सप्रेसवे बना के आप लोगों ने फर्रुखाबाद की जनता को दरिया कर दिया।
अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा भैया जो नगर पालिका के ईओ और अध्यक्ष से फर्रुखाबाद के विकास के लिए लड़ रहा है तो क्यों न सब उसका ही साथ दे क्या ऐसा नहीं हो सकता जरूरी नहीं कि हर इंसान अलग-अलग फर्रुखाबाद के विकास के लिए आंदोलन करें हमारा उद्देश्य है अपने फर्रुखाबाद को हर किसी शहर से बेहतर बनाना सहमत हो तो बताएं।

सागर गुप्ता का कहना है कि भाई लोगों यह तो पता नहीं कौन हमारा और कौन पीठ पर छुरा भोंकने का काम कर रहा है लेकिन यह पब्लिक है सब जानती है।

महेश चंद अग्निहोत्री ने शिवांग रस्तोगी से पूछा है की नगर पालिका अध्यक्ष के ऊपर किसका हाथ है।

सौरभ गुप्ता ने शिवांग रस्तोगी से कहा है कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे दूसरे जनपद में जा रहा है उसे पर भी थोड़ा ध्यान दें शायद फर्रुखाबाद का कुछ भला हो जाए मोहन अग्रवाल भैया व भइयन मिश्रा दादा के अलावा कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।

अजीत शुक्ला ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि भाई आप लोग टेंशन न लो जैसे आज तक विकास हुआ बैसे ही आगे भी होता रहेगा विकास कैसे होगा कहां होगा यह तो ईश्वर ही जाने।
यादव ब्याय अंश ने कहा है कि सातनपुर मंडी रोड की हालत भी दिखा दो।
विकास चतुर्वेदी ने कहा है कि फर्रुखाबाद नगर पालिका को नरक बनकर ही छोड़ेंगे।
भइयन मिश्रा ने दिल की भड़ास निकालते हुए लिखा है कि शिवांग पहले 7 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में है और लगातार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल है। जिन्होंने दोनों हाथों से सरकारी धन को लूटा है और शहर की क्या दुर्दशा करती है यह किसी से छिपा नहीं है। अपनी धन लालसा की पूर्ति के लिए बनी सड़कों पर पेपर ब्रिक बिछवाकर पैसा निकाल लिया गया। तब क्या भारतीय जनता पार्टी के नेता सो रहे थे। एक करोड़ की लागत से बना सबमर्सिबल पंप रामलीला गड्ढा में लगा जो की एक घंटे तक नहीं चला तब भी आंखें बंद थी। लाल सराय पानी की टंकी का 80 लाख रुपए से रिनोवेशन का काम हुआ 8 घंटे भी टंकी नहीं चली। तब भी सब लोग बीजेपी के सो रहे थे। पूरे शहर में नगर पालिका के लगे वाटर कूलर कंडम हो गए यह भी भाजपा के लोगों को नहीं दिखाई पड़ा। न जाने कितनी गाड़ियां खरीदी गई जो आज तक रोड पर चली ही नहीं खड़े-खड़े कंडम कर दी गई। वह भी आप लोगों को नहीं दिखाई पड़ता। अतिक्रमण के नाम पर रेलवे रोड लिंजीगंज रोड लकूला रोड जेएनवी रोड सेंट्रल जेल रोड जिला जेल रोड आदि पर बुलडोजर चलाकर लोगों के कारोबार का बिल्कुल खत्म कर दिया। अरे बीजेपी के नेताओं से तो अच्छी कम से कम विपक्ष की नगर पालिका अध्यक्ष रही। जिन्होंने अपने लोहाई रोड पर एक भी ईट नहीं टूटने दी। वह भी आप लोगों को नहीं दिखाई पड़ा इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या होगा कि जिले में पार्टी का मुखिया जिलाध्यक्ष स्वयं अपनी माता जी को अध्यक्ष का चुनाव लड़ा रहे थे और उनको कैसे हराया गया यह पूरी दुनिया जानती है। इसके बाद भी सबके मुंह में दही जमी है तो इसका दोष किसी दूसरे को मत दो खुद भारतीय जनता पार्टी के लोग ही दोषी है।
हिमांशु गुप्ता ने कहा है कि आप क्यों नहीं विकास के लिए शासन को पत्र लिखकर भेज सकते हैं जिलाध्यक्ष इतना तो कर सकते हैं।

error: Content is protected !!