फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शातिर युवक अमरजीत सागर ने कमरे में लेटे समय दंपति का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित युवती ने थाना कम्पिल के ग्राम पहाड़पुर निवासी अमरजीत सागर उसके पिता शिव सागर एवं मां माधुरी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक युवती रात 9.30 बजे पति के साथ कमरे में लेटी थी। तभी पड़ोसी अमरजीत ने कमरे की खिड़की का कपड़ा हटाकर एकांत के क्षणों का वीडियो बना लिया और गांव में कई लोगों के पास भेज दिया।
इस कृत्य से युवती की निजता का हनन हुआ सारा गांव उसका उपहास कर रहा है घर से निकलना दूभर हो गया है। जब पीड़ित महिला ने अमरजीत के घर जाकर मां-बाप से शिकायत की तो उन्होंने गाली गलौज किया और मारपीट पर आमादा हो गए।
लाखों के जेबरात व नगदी की चोरी
थाना कंपिल के मोहल्ला खेरा कटिया निवासी जहीर खान के घर से बीती रात चोर नगदी सहित करीब 6 लाख रुपए कीमती सोने चांदी की जेबरात निकल ले गए। परिजन छत पर लेटे थे रात के समय चोर मेन गेट की दीवार कूद कर अंदर घुस गए। चोर अलमारी का लॉक तोड़कर नगदी व जेवरात निकालने गए।
सुबह 4 बजे वर्षा होने पर जब परिजन नीचे उतरे तब उन्हें चोरी का पता चला। लाखों का माल चले जाने से घर में मातम छा गया। जहीर के पुत्र इमरान व सलमान ने थाने में जाकर तहरीर दी। जहीर के पुत्र फदीव खान ने एफबीडी न्यूज़ बताया कि चोर पांच तोला बजनी सोने के जेवरात, आधा किलो बजनी चांदी के जेवरातव 2.30 लाख की नगदी ले गए।
जहीर की कम्पिल रेलवे फाटक के पास बेल्डिंग की दुकान है। अनुमान लगाया गया कि किसी खास व्यक्ति ने ही मुखबिरी करके बारदात करवाई है।