फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बौद्ध उपासक दंपति ने संकिसा के भिक्षुओं को भोजन दान कर मुद्राएं भेंट की। दिल्ली निवासी बौद्ध उपासक इंजीनियर देवेंद्र कुमार शाक्य पत्नी श्रीमती नूतन शाक्य के साथ संकिसा स्थित धम्मालोको बुद्ध विहार सेवा ट्रस्ट पहुंचे। जिन्होंने बुद्ध सभागार (टीन शेड) में भिक्षुओं को भोजन खिलाया और मुद्राएं भेंट की।
भोजन ग्रहण करने वालों में भिक्षु धम्म कीर्ति भिक्षु अश्वघोष भिक्षु धम्म रतन भिक्षु चंद्र वर्धन भिक्षु धम्म प्रिय भिक्षु सुगत के अलावा शाक्य मुनि बुद्ध विहार एवं धम्मा सेंटर के भिक्षु शामिल रहे। मालूम हो कि इंजीनियर देवेंद्र कुमार शाक्य धम्मा लोंको बुद्ध विहार सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष है। इस दौरान धम्मालोंको बुद्ध विहार सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य रघुवीर शाक्य आदि उपासक मौजूद रहे।
मालूम हो कि गुरु पूर्णिमा 30 जुलाई से सभी भिक्षु चार माह का वर्षावास कर रहे हैं। भिक्षुओं ओं का वर्षावास 26 अक्टूबर को खत्म होगा। इस दौरान भिक्षु बुद्ध विहार में ही मौजूद रहकर भगवान बुद्ध के उपदेशों का पालन कर उपासकों को ज्ञान देते हैं। वर्षावास के दौरान ही बौद्ध उपासक भिक्षुओं को भोजन दान करते हैं।