हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर निकाले गए जुलूस की धूम मची: मोहम्मदाबाद में मनाया गया जश्न

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर नगर में धूमधाम से जुलूस निकाला गया। नगर के टाउन हॉल तिराहा स्थित काजी जी की मस्जिद से रात करीब 8.30, बजे जुलूस बड़ी धूमधाम से रवाना हुआ।कांगेसी नेता कौशलेंद्र यादव व अखलाख खां उर्फ मुंशी जुलूस में शामिल हुए।

गणेश प्रतिमा विसर्जन की यात्राओं के कारण जुलूस के निकलने में विलंब हुआ। जलूस का नेतृत्व सीरत कमेटी के सदर सैयद काजी मुताहिर अली एवं सेक्रेटरी गुलजार अहमद आदि पदाधिकारी ने किया।

बैंड बाजों के साथ शुरू हुए जुलूस में 5 मनमोहक झांकियों के साथ सैकड़ो लोग रवाना हुए। जुलूस तिकोना चौक बाजार होते हुए घुमना बाजार की ओर रवाना हुआ। ज्यो ज्यो जुलूस आगे बढ़ता गया रास्ते में मोहल्लों की अनेकों झांकियां भी शामिल होती गई। लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई।

सीरत कमेटी के द्वारा निकाले गए जुलूस में कमेटी के प्रवक्ता आसिफ कुरैशी, ऑडिटर अफरोज आलम खां उर्फ मल्लू, खजांची मिर्जा हसीन बेग मीडिया प्रभारी मुख्तार अहमद उर्फ टेनी आदि लोग शामिल रहे।

जुलूस देर रात घुमना स्थित मदरसा अंजुमन में जलसे में परिवर्तित हो जाएगा।
यह जलसा लगभग रात एक बजे तक चलेगा। जहां मौलवी एवं इमाम हज़रत मुहम्मद सल्लललाहो अलहै वसल्लम की यौमे पैदाइश पर खुशी का इजहार करेंगे।

मरीजों को दी गई सामिग्री

आज सुबह हज़रत मुहम्मद सल्लललाहो अलहै वसल्लम की यौमे पैदाइश के मौके पर मरीज को फल वितरित किए गए। सीरत कमेटी के प्रवक्ता आसिफ कुरैशी, हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी, मिर्जा हसीन बेग, हाजी दिलशाद अहमद, सादाब खां, शकील कुरैशी, सलमान कबीर, अराफात खां अफरोज आलम मल्लू, इस्लाम आदि लोग अस्पताल पहुंचे।

जिन्होंने लोहिया अस्पताल, उदयराज हॉस्पिटल, प्रयागराज हॉस्पिटल व सिटी हॉस्पिटल में फल दूध बिस्किट मरीज को भेंट किये।

मीडिया प्रभारी का भेदभाव

बताया गया कि मुख्तार अहमद टेनी (मीडिया प्रभारी) सीरत कमेटी होने वाले किसी भी बैठक का या प्रोग्राम की सूचना मीडिया की लोगो को नही देते है कुछ खास मीडिया कर्मी को सूचित कर देते है।

(मोहम्मद तालिव की रिपोर्ट)

मोहम्मदाबाद में धूमधाम से निकला गया जुलूस

मोहम्मदाबाद कस्बे में जुलूसे मोहम्मदी
जामा मस्जिद नूरी से सुबह 8 बजे पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर हजारों की तादात में जुलूस निकला गया। जलूस जामा मस्जिद नूरी से शुरू होकर शिवाजी नगर, किदवई नगर, राजीव नगर से होते हुए सर्राफा बाजार से संकिसा रोड पर पहुंचा। वहां से आजाद नगर व कबीर नगर होते हुए मोहम्मदाबाद के मैन चौराहे से बेवर रोड के बाद सकुशल जमा मस्जिद पहुंचा।

जामा मस्जिद नूरी के इमाम नूरुअल हसन किबला ने बताया कि यह दिन आम दिन से बेहतर है हमारे धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब का आज के दिन ही यौमे पैदाइश हुई थी। जिसको हम मुस्लिम लोग बहुत ही शानो शौकत के साथ मनाते है। मस्जिद कमेटी के सदर नूर अहमद, खजांची अकबर मंसूरी, मेम्बर रफीक अहमद, इस्लाम शाह, आदि लोग मौजूद रहे है।

कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद अकरम के नेतृत्व मे एसआई विश्वनाथ आर्य, मोहित मिश्रा, कस्बा इंचार्च चमन सिंह, अपराध निरीक्षक निर्भय सिंह की मौजूदगी में जलूस सकुशल संपन्न कराया गया।

error: Content is protected !!