हादसे में बाइक सवार पैथोलॉजी कर्मचारी की मौत: ब्लड का लेने जा रहा था सैंपल: परिवार में मातम 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) हादसे में बाइक सवार पैथोलॉजी कर्मचारी की मौत होने पर परिवार में मातम छा गया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम अताईपुर कोहना निवासी वीरेंद्र सिंह के 21 वर्षीय गोविंद सिंह राजपूत की हादसे में मौत हो गई। गोविंद कायमगंज पानी टंकी के निकट कृष्णा पैथोलॉजी पर नौकरी करता था वह दोपहर को ब्लड का सैंपल लेने फैजबाग की ओर जा रहा था।

जब गोविंद टेडीकोन पेट्रोल पंप के निकट से गुजर रहा था उसी दौरान किसी वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। 112 नंबर पुलिस ने घायल गोविंद को सीएचसी कायमगंज पहुंचाया डॉक्टर विपिन कुमार ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में मातम छा गया अस्पताल में परिवार की महिलाएं बुरी तरह बिलखती रही।

दरोगा शिवकुमार यादव ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अविवाहित गोविंद चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।

error: Content is protected !!