शिक्षक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले प्रधानाचार्य लिपिक व शिक्षा अधिकारी पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज के ग्राम झब्बूपुर निवासी आशीष ने शिक्षक पिता गिरीशचंद्र त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में कर्मचारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में झब्बूपुर स्कूल के प्रधानाचार्य निर्देश गंगवार बीएसए कार्यालय के लिपिक सुरेंद्रनाथ अवस्थी एवं कायमगंज के खंड शिक्षा अधिकारी गिरीराज सिंह को आरोपी बनाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षक द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई रिट के वर्ष 1916 के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 28 मार्च 16 के तहत शिक्षक को सवेतन सहित बहाल कर दिया गया। फिर भी शिक्षक को 96 माह का वेतन नहीं दिया गया जिसकी अनेकों बार शिकायते की गई। शिक्षक को प्रधानाचार्य के द्वारा अध्यापक उपस्थिति पंजिका प्राप्त नहीं कराई गई शिक्षक नियमित स्कूल जाते रहे।

इस मामले की 25 सितंबर 23 को बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रभारी को भी अवगत कराया गया। आशीष त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि मेरे सामने ही पिता को गाली गलौज कर अपमानित किया गया तथा आत्महत्या हेतु उकसाया गया। यह बात पिता के दिल में बैठ गई थी उन्होंने 27 सितंबर की शाम जहर खा लिया पिता को सीएससी कायमगंज से सैफई हॉस्पिटल ले जाया गया।

वहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। आशीष त्रिपाठी ने पुलिस को दी गई तहरीर के साथ ही पिता की जेब से मिला सुसाइड नोट संलग्न किया है।

error: Content is protected !!