युवक ने लगाई फांसी: रंजिश में अधेड़ को मार कर पेड़ पर लटकाए जाने का लगाया गया आरोप

कायमगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में बीती रात युवक ने फांसी फांसी लगा ली। ग्राम अताईपुर जदीद निवासी सेवाराम कठेरिया के 22 वर्षीय पुत्र रूपेंद्र का शव आज सुबह अताईपुर कोहना निवासी शकील के नीम के पेड़ पर लटका देखा गया। बताया गया कि रूपेंद्र ने बीते दिनों लोडर खरीदा लेकिन परिजन लोडर चलाने के लिए चाबी नहीं दे रहे थे। इसी बात से गुस्साए भूपेंद्र ने जान दे दी।

हत्या का आरोप

ग्राम हत्तामऊ रसीदाबाद निवासी 55 वषीय पप्पू उर्फ सत्य प्रकाश जाटव का शव आज सुबह लालबाग निवासी मेराज खां के अमरूद के पेड़ पर रस्सी से लटका देखा गया। परिजनों ने बताया की पप्पू बीती शाम केला फसल की रखवाली करने गए थे रात में न लौटने पर उनको तलाश किया गया।

बताया गया कि गांव के जंगली उर्फ टिंकू ने 23 सितंबर को पुलिस से शिकायत की थी कि पप्पू एवं उनके भाई नरेश अजय व संजय मेरी हत्या करना चाहते हैं। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई कर दी इस मामले में संजय ने अदालत से जमानत भी कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के मदनलाल के पुत्र टिंकू, शेरा उर्फ विनय व सोनू एवं मदनलाल की पत्नी शकुंतला ने पप्पू की हत्या कर आत्महत्या की घटना दर्शीयी है।

इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाल ने दोनों घटनाओं की जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरवाया।

error: Content is protected !!