प्रेम प्रसंग का अंतः महिला की हत्या में प्रेमी की पत्नी व भाई एवं ड्राइवर गिरफ्तार

 

फरुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना राजेपुर पुलिस में महिला गिरीता देवी हत्या कांड का पर्दाफास कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम चांदपुर सिद्धिविनायक कॉलोनी निवासी कृष्ण सिंह की पत्नी नीतू उर्फ पूजा उर्फ आरजू उर्फ सोनी थाना जहानगंज के ग्राम न्यायामतपुर ठकुरान निवासी अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र रजने उर्फ अमरपाल सिंह एवं थाना जहानगंज के ग्राम दान मंडी निवासी गौरव तिवारी पुत्र चंद्र प्रकाश को गिरफ्तार किया है। नीतू न्यायामतपुर ठकुरान की मूल निवासी है।

पुलिस ने नीतू की निशा देही मृत महिला का मोबाइल फोन हत्या में प्रयोग की गयी लकड़ी धोने वाली पटली बरामद कर ली है। नीतू एवं गोलू ने मृत महिला के रक्तरंजित कपड़े व बेडशीट जला दिए थे। पुलिस ने जलाई गये कपडो की राख कब्जे में ली है।
मालूम कि 16 मई की देर रात जनपत हरदोई थाना लोनार के ग्राम मत्तीपुर निवासी गिरिराज सिंह की पत्नी गिरीता का शव थाना राजेपुर के ग्राम शेरा खार जाने वाले रास्ते पर मिला था। मालूम हो के गिरीता के दो पतियो  की मौत हो चुकी है उसका थाना अमृतपुर के ग्राम कोला सोता निवासी राजकुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था गिरीता का इसी गांव में मायका है। नीतू ने पति के देहांत के बाद राजकुमार से कोर्ट मैरिज कर ली है गोलू नीतू का भाई है गिरीता 15 मई को गंगा स्नान करने घटियाघाट आई थी तभी राजकुमार गिरीता को प्रेमिका नीतू के घर ले गया था। नीतू को पता चल गया था कि राजकुमार के गिरीता से अवैध संबंध चल रहे हैं। इसी रंजिश के कारण  नीतू व उसके भाई गोलू ने रात में सोते समय गिरीता की कपड़े धोने वाली पटरी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। नीतू ने गिरीता के खूनी कपड़े जलाकर उसका मोबाइल फोन छिपा दिया था। नीतू व उसके भाई गोलू ने गौरव तिवारी के सहयोग से रीता के शव को राजेपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!