फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) ऑल इंडिया पसमांदा समाज की मोहल्ला मनिहारी में कासिर्मुरहमान के आवास पर हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। मोहम्मद आसिफ कुरैशी को जिलाध्यक्ष, अमीन अहमद को उपाध्यक्ष, मोहम्मद अनवर राईन एडवोकेट को जिला महासचिव, जाहिद अंसारी को महानगर अध्यक्ष फर्रुखाबाद, कासिर्मुरहमान को महानगर उपाध्यक्ष फर्रुखाबाद, शाहिद अहमद उर्फ सलमानी को महामंत्री, मोहम्मद आमिर पूर्व सभासद को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 शाकिर अली ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करने के उपरांत सरकार से जातिगत जनगणना कराने की मांग की जाएगी। इसके लिए प्रदेश के सभी जनपदों में जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश प्रमुख महासचिव मोहम्मद राशिद शीबू ने घोषणा की। जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कुरैशी ने बताया कि समाज के दबे कुचले वंचितों को शिक्षा दिलाने, रोजगार दिलाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भरसक प्रयास किया जाएगा।
प्रदेश सचिव आमिर खलीफा ने बताया समाज की राजनीति पर भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता समाज के संरक्षक जनाब तौफीक खान ने की।