फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) माफिया अनुपम दुबे व उनके भाइयों आदि के द्वारा काली कमाई से खरीदी गई हवेली व गोदाम को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। जिलाधिकारी के द्वारा गैंगस्टर अनुपम दुबे आदि माफिया के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में अवैध संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया। सीओ सिटी कादरी गेट थाना इंचार्ज, शहर कोतवाल एवं मऊ दरवाजा थाना प्रभारी तहसीलदार सदर पुलिस फोर्स के साथ नगर के मोहल्ला कोठा पार्चा स्थित भवन नंबर 4/63 व 4/64 की कुर्की करने पहुंचे।
475.86 वर्ग मीटर में बनी पुरानी हवेली में करीब आधा दर्जन कमरे बताए गये। इन आवासों में राजेंद्र कुमार गौतम एवं उनके भाई बसंत लाल बाथम परिजनों के साथ वर्ष 1960 गए रहे थे। जिन्होंने पुलिस को बताया कि यह हमारे पूर्वजों की हवेली है जिसको किसी रस्तोगी ने अनुपम दुबे व उनके भाइयों आदि लोगों को अवैध रूप से बेच दिया। वर्ष 2013-14 के दौरान वह लोग हवेली खाली कराने आए थे उन्होंने ही हवेली को खरीदने की जानकारी देकर कहा था कि दो-तीन लाख रुपए ले लो और यह हवेली खाली कर दो। नहीं तो जबरन हवेली खाली कर लेंगे।
बताया गया कि हवेली करोड़ों रुपए कीमती है प्रशासन का दबाव पड़ने पर दोनों भाइयों ने हवेली से अपना सभी सामान निकाल कर पड़ोस के मकान में रख दिया। तहसीलदार ने हवेली के कमरों में ताले लगवा दिए। डीएम ने 20 अक्टूबर को गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में इस हवेली के अलावा अनुपम दुबे द्वारा नगर के मोहल्ला अल्लाह नगर बढ़पुर में बनाई गई आवासीय गोदाम, कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसा मंडी में 365.7 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड एवं इसी मोहल्ले में 40.50 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड के अलावा परगना खाखटमऊ के ग्राम चाचूपुर जटपुरा स्थित गाटा संख्या 137/7 रकबा 0. 3810 हेक्टर भूमि को भी कुर्क करने का आदेश दिया है।
बताया गया है की गैंगस्टर के मुकदमे में अनुपम दुबे के अलावा उनके भाई बब्बन डब्बन सहित 6 लोगों को आरोपी बनाया गया। मालुम हो कि अनुपम दुबे व बब्बन दुबे जेल में बंद है। पुलिस फरार डब्बन की तलाश कर रही है जिसके नेपाल भाग जाने की चर्चा है।