फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने माफिया अनुपम दुबे आदि की कुर्क की गई संपत्ति के बारे में मीडिया को जानकारी दी है। श्री कुमार ने बताया पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुख्यात माफिया अनुपम दुबे व उसके गैंग के सदस्यों की “दस करोड़ साठ लाख नब्बे हजार रुपये” की सम्पत्ति कुर्क की गयी। आज की कुर्की की कार्यवाही के साथ अनुपम दुबे व उसके गैंग के सदस्यों की कुल लगभग “सौ करोड़ रुपये” की सम्पत्ति कुर्क की गयी है।
उन्होंने बताया कि कोतवाली फर्रुखाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 899/2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम अनुपम दुबे व अनुराग दुबे उर्फ डब्बन पुत्रगण स्व0 महेश दुबे निवासी ग्राम सहसापुर, कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़, हाल निवासी 1/36 सदगुरु सदन मोहल्ला कसरट्टा कोतवाली फतेहगढ़, जनपद फतेहगढ़ व अभिषेक रस्तोगी, पंकज रस्तोगी पुत्रगण पन्नालाल रस्तोगी निवासीगण वृंदावन गली, कोतवाली फर्रुखाबाद जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा आमोद कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गैंग लीडर अनुपम दुबे व उसका भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन पुत्रगण स्व0 महेश दुबे निवासी ग्राम सहसापुर, कोतवाली मोहम्मदाबाद, जनपद फतेहगढ़, हाल निवासी 1/36 सदगुरु सदन मोहल्ला कसरट्टा कोतवाली फतेहगढ़, जनपद फतेहगढ़ अपने साथियों अभिषेक रस्तोगी, पंकज रस्तोगी पुत्रगण पन्ना लाल रस्तोगी निवासीगण वृंदावन गली, कोतवाली फतेहगढ़ के साथ मिलकर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने समाज विरोधी क्रिया कलाप करते हुए विगत कई वर्षों से गिरोह बनाकर लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर अपने स्वार्थ के लिए अपराध कारित करते रहे हैं।
इस गिरोह का समाज में इतना आतंक एवं भय व्याप्त है कि जनता का कोई व्यक्ति इनके खिलाफ सूचना या गवाही देने के लिए तैयार नहीं होता है। यह गैंग आपराधिक गतिविधियों सहित समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त हैं तथा आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने हेतु अवैध शस्त्रों से लैस होकर, घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से फायर करना, हत्या का प्रयत्न करना व हत्या जैसे जघन्य अपराध कारित कर, दहशत फैलाकर रंगदारी के रूप में धन की मांग कर, अवैध धन के लिए वसूली के लिए आपराधिक षड्यंत्र व गंभीर प्रकृति के अपराध कारित करके अवैध कृत्यों एवं अपराधों से अर्जित चल अचल सम्पत्ति अपने साथी व परिवारी जन के नाम एकत्रित की है।
जबकि अभियुक्त व उसके परिवारी जन की आय का कोई वैध स्रोत नही है। उपरोक्त अवैध सम्पत्ति को कुर्क किये जाने हेतु विवेचना धिकारी आमोद कुमार सिंह के द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश सं0 23/2023 दिनांकित 20.10.2023 के द्वारा निम्नांकित सूची में अभियुक्त अनुपम दुबे व उसके परिवारी जन के नाम पंजीकृत अवैध सम्पत्तियों को गैंगस्टर की धा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क किये जाने के लिये आदेशित किया गया।
आज प्रदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्रद्धा पाण्डेय तहसीलदार सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा आमोद कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फर्रुखाबाद अनिल कुमार चौबे तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कादरीगेट विनोद कुमार शुक्ला मय हमराह फोर्स के साथ सूची में अंकित भूखण्डो पर जाकर नियमानुसार कुर्की आदेश की उदघोषणा करते हुये डुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा किये गये। तथा सील की कार्यवाही करते हुये धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट (कुर्की) की कार्यवाही सम्पादित करते हुये अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
श्रीमती मीनाक्षी पुत्री श्री सुभाषचन्द्र मिश्रा पत्नी डा0 अनुपम दुबे आदि निवासी ग्राम सहसापुर जनपद फर्रुखाबाद। श्रीमती मीनाक्षी पुत्री श्री सुभाषचन्द्र मिश्रा पत्नी डा अनुपम दुबे आदि निवासी ग्राम सहसापुर जनपद फर्रुखाबाद। श्रीमती अर्चना पुत्री श्री चन्द्रपाल पाण्डेय निवासी ग्राम आलीपुर पट्टी, तहसील भोगांव जिला मैनपुरी।
अमित दुबे, अभिषेक दुबे पुत्रगण स्व महेशचन्द्र दुबे निवासीगण मो0 1/36, कसरट्टा फतेहगढ़ जिला फर्रुखाबाद। श्रीमती मीनाक्षी दुबे पत्नी अनुपम दुबे निवासी 1/36 श्री सदगुरू सदन कसरड्डा।
क्षेत्रफल 46.35 वर्गमीटर अमित दुबे आदि पुत्र स्व0 महेशचन्द्र दुबे निवासी 1/36 श्री सदगुरू सदन कसरट्टा फतेहगढ़ जनपद फर्रुखाबाद। श्रीमती कुसुमलता दुबे पत्नी स्व) महेशचन्द्र दुबे।
भू / मकान विक्रेता का नाम पता व उस समय सम्पत्ति की सरकारी कीमत
1. अमित दुबे 2. अनुराग दुबे पुत्रगण स्व0 महेशचन्द्र दुबे निवासीगण मो0 1/36, कसरट्टा फतेहगढ़ जिला फर्रूखाबाद विक्रय की तिथि 28.04.2016 कीमत 54,000
राकेश कुमार रस्तोगी पुत्र स्व0 रामचन्द्र रस्तोगी आदि निवासी 89 एस०एफ) ब्लाक ए हरीनगर नई दिल्लीविक्रय की तिथि 28.04.2016 कीमत 18,37,000
राकेश कुमार रस्तोगी पुत्र स्व0 रामचन्द्र रस्तोगी आदि निवासी 89 एस0एफ) ब्लाक ए हरीनगर नई दिल्ली विक्रय की तिथि – 28.04.2016 कीमत- 13,53,000
|राकेश कुमार रस्तोगी पुत्र स्व0 रामचन्द्र रस्तोगी आदि निवासी 89 एसएफ) ब्लाक ए हरीनगर नई दिल्ली विक्रय की तिथि – 28.04.2016 कीमत 6,87,000
राकेश कुमार रस्तोगी पुत्र स्व0 रामचन्द्र रस्तोगी आदि निवासी 89 एसएफ) ब्लाक ए हरीनगर क्लाक टावर नई दिल्ली विक्रय की तिथि – 06.11.2015 कीमत 6,75,000
श्रीमती अलका रस्तोगी आदि पत्नी श्री पन्नालाल रस्तोगी निवासी गली वृन्दावन फर्रुखाबाद विक्रय की तिथि – 02.11.2015 कीमत 5,12,000
श्री संजय कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 ज्ञानेन्द्रनाथ मिश्रा निवासी 1/68
गाटा सं0 व स्थित भूमि
आवासीय प्लाट 4/634/64 स्थित कोठा पार्चा कदीम फर्रूखाबाद
आवासीय प्लाट 4/634/64 स्थित कोठा पाच कदीम फर्रूखाबाद
आवासीय प्लाट 4/634/64 स्थित कोठा पाच कदीम फर्रुखाबाद
आवासीय प्लाट 4/634/64 स्थित कोठा पाच कदीम फर्रुखाबाद
आवासीय प्लाट 4/63 व 4/64 स्थित कोठा पाच कदीम फर्रुखाबाद
आवासीय प्लाट 4/63 व 4/64 स्थित कोठा पाच कदीम फर्रुखाबाद
आवासीय भूखण्ड स्थित
क्षेत्रफल (वर्ग मीटर)
5.58 वर्गमीटर
वर्तमान बाजार मूल्य के अनुसार मूल्यांकन
2,50,000/- (दो लाख पचास हजार)
66,40,000/- (छियासठ लाख चालीस हजार)
49,10,000/- (उन्चास लाख दस हजार)
144.64 वर्गमीटर
80.78 वर्गमीटर
27,70,000/- ( सत्ताईस लाख सत्तर हजार)
16,20,000/- (सोलह लाख बीस हजार)
29.20 वर्गमीटर
362.7 वर्गमीटर
10,40,000/-
196.31 वर्गमीटर
1,81,00,000/-
1/36 श्री सदगुरू सदन कसरट्टा फतेहगढ़ जनपद फर्रुखाबाद
भूसामण्डी फतेहगढ़ विक्रय की तिथि -03.04.2018 कीमत 23,22,000
श्रीमती मीनाक्षी दबे पत्नी अनुपम दुबे व श्रीमती अर्चना दुबे पत्नी अनुराग दुबे निवासीगण 1/36 श्री सदगुरू | सदन कसरट्टा फतेहगढ़ जनपद फर्रुखाबाद।श्रीमती कुसुमलता दुबे पत्नी स्व) महेशचन्द्र दुबे निवासी 1/36 श्री सदगुरू सदन कसरड्डा फतेहगढ़ जि0 फर्रुखाबाद। श्रीमती कुसुमलता दुबे पत्नी स्व0 महेशचन्द्र दुबे निवासी 1/36 श्री सदगुरू सदन कसरट्टा फतेहगढ़ जि0 फर्रुखाबाद
श्री संजय कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 ज्ञानेन्द्रनाथ मिश्रा नि0 1/68 भूसामण्डी फतेहगढ़
1. रामकृष्ण 2. रामरतन 3. जवाहर 4. विजनेश पुत्रगण श्रीकृष्ण निवासीगण चाचूपुर जटपुरा तह0 अमृतपुर फर्रुखाबाद विक्रय की तिथि – 14.03.2018 कीमत 12.58,000
अनूप पुत्र विद्याराम निवासी मोहल्ला बाग कूंचा कोतवाली फर्रुखाबाद विक्रय की तिथि – 10.01.2006
मोहल्ला भूसामण्डी फतेहगढ़
आवासीय प्लाट स्थित मोहल्ला भूसामण्डी फतेहगढ़
46.50 वर्गमीटर
28,60,000/- (अट्ठाईस लाख साठ हजार)
76,00,000/- (छियत्तर (लाख)
09
0.3810 80
कृषि भूमि गाटा सं0 137/7 रकबा 0.3810 हेक्टेयर स्थित मौजा चाचूपुर जटपुरा परगना खाखटमऊ, फर्रु
गोदाम स्थित क्रिश्चियन फील्ड के पास मोहल्ला अल्लाह नगर बढ़पुर फर्रुखाबाद
08
650 वर्गमीटर
06,03,00,000/- (3: करोड़ तीन लाख)
10,60,90,000/- (दस करोड़ साठ लाख नब्बे हजार)
अभियुक्तगण अनुपम दुबे व अनुराग दुबे उर्फ डब्बन पुत्रगण स्वर्गीय महेश दुबे निवासी ग्राम सहसापुर, था | कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़, हाल निवासी 1/36 सदगुरु सदन मोहल्ला कसरट्टा थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ अपने साथियों अभिषेक रस्तोगी, पंकज रस्तोगी पुत्रगण पन्ना लाल रस्तोगी निवासीगण वृंदावन गली, कोतवाली फर्रुखाबाद के विरुद्ध थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा “दस करोड़ साठ लाख नब्बे हजार की अवैध सम्पत्ति को कुर्क कराये जाने से इस गैंग के सदस्यों की रीढ़ की हड्डी पर प्रहार हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस का इकबाल बुलन्द हुआ है।