फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दो द्विवसीय संकिसा महोत्सव के दौरान बौद्ध अनुयायियों एवं सनातन धर्मालंबियों के द्वारा शांति भंग किए जाने की आशंका में कई मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। डीएम ने बीते दिन ही संशोधित आदेश जारी किया है। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को भेजे गए आदेश में अवगत कराया है कि कर्मवीर शाक्य प्रमुख संयोजक, आयोजन समिति बुद्ध महोत्सव संकिसा फर्रुखाबाद को 06 अक्टूबर को अवगत कराया कि धम्मालोको बुद्ध बिहार सेवा ट्रस्ट व उसकी सहयोगी संस्थाओं द्वारा बुद्ध महोत्सव संकिसा बौद्ध मेला फर्रुखाबाद का आयोजन 27 व 28 अक्टूबर को किया जाना प्रस्तावित है।
जिसमें 27 अक्टूबर को महोत्सव का उद्घाटन एवं बुद्ध वन्दना सुबह 10 बजे से 11 बजे तक भिक्षुओं को भोजन सुबह 11 बजे से 12 बजे तक, भिक्षु सम्मेलन दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक धम्म सभा दोपहर 03 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं गीतो भरी रात बुद्ध के नाम रात्रि बेला कार्यक्रम। 28 अक्टूबर को धम्म यात्रा पांडाल से स्तूप तक प्रातः 07 बजे, स्तूप की परिक्रमा स्तूप की पूजा अर्चना सुबह 11 बजे तक व आम सभा पांडाल में 12 बजे मध्यान्ह से शाम तक एवं बुद्ध के जीवन पर नाटक रात्रि 09 बजे से प्रातः तक किये जायेगें। संकिसा स्थित बौद्ध स्तूप एवं मॉ बिसारी देवी मन्दिर को लेकर बौद्ध अनुयायियों एवं सनातन धर्मावलम्बियों के मध्य वैचारिक मतभेदों के फलस्वरूप शान्ति भंग की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता है।
महोत्सव में माननीय विशिष्ट, अति विशिष्ट अतिथियों व बौद्ध धर्मावलम्बियों एवं सम्मानित व्यक्तियों द्वारा भाग लिया जाता है।
उक्त कार्यक्रम हेतु दिनांक 20.10.2023 के द्वारा मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुये क्रमांक 1 व 2 पर तैनात श्री अनवर हुसैन, नायव तहसीलदार कायमगंज एवं श्री हर्षित सिंह, नायव तहसीलदार सदर के विभागीय परीक्षा में प्रतिभाग करने के कारण उनके स्थान पर डयूटी परिवर्तित किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दिनांक 27 व 28 को निम्नवत् मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाती है।
सुरेश चन्द्र, चकबन्दी अधिकारी फर्रुखाबाद
दिनांक 27 को प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक।
कुंवर महेश, सहायक चकबन्दी अधिकारी खिमसेपुर। दिनांक 27 को अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक।
अमर सिंह राणा खण्ड शिक्षा अधिकारी नबावगंज। दिनांक 27 को रात्रि 12 बजे से दिनांक- 28 को प्रातः 08 बजे तक।
गगनदीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नबावगंज। दिनांक 28 को प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक।
त्रिलोक चन्द्र शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद। दिनांक 28.10.2023 को अपरान्ह 04.00 बजे से देर रात्रि कार्यक्रम समाप्ति तक। इस कार्यक्रम के ओवर आल प्रभारी उप जिला मजिस्ट्रेट सदर होगें, जो निरन्तर भ्रमणशील रहेगें।