फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पूर्व प्रधान की डॉगी के घायल होने के विवाद में हमले से प्रधान व पूर्व प्रधान के परिजन घायल हो गए। यह घटना थाना मऊदरवाजा के ग्राम भोपत नगला में दिन के करीब 3 बजे की है। गांव की प्रधान श्रीमती रीता शाक्य के पति श्याम कुमार की कर्बला के निकट बीज की गोदाम है। श्याम ने गांव के ही नौकर पवन शाक्य को बीज लेने के लिए घर भेजा। श्याम के भाई प्रमोद शाक्य ने बताया कि जब पवन बाइक से बीज लेने घर जा रहा था तभी पूर्व प्रधान हेमंत शाक्य ने प्रधानी की रंजिश में अपनी कुतिया पवन पर दौडाई।
बचने के लिए पवन ने बाइक भगाई आगे आ जाने से बाइक के पहिए से कुतिया को चोट लग गई। इसी बात से गुस्साए हेमंत प्रधान के घर से पवन को खींचकर अपने मकान पर ले गए और उसे पीटने लगे। जानकारी मिलने पर श्याम कुमार प्रमोद कुमार एवं पवन का भाई लालू बचाने गया तो हेमंत उनके बेटे राजा भाई अवनीश एवं हरवेश ने डंडों व धारदार हथियार से हमला किया। राजा के द्वारा धारदार हथियार से किए गए हमले में श्याम का सिर फट गया। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा। वहां से घायलों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्रमोद ने बताया की पूर्व प्रधान हेमंत ने दो कुतिया पाली है प्रधानी का चुनाव हार जाने की रंजिश मानते हैं।
पूर्व प्रधान हेमंत शाक्य ने बताया कि हमले में मैं मेरी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी व बेटा राजन घायल हो गया है। प्रधान के परिजनों ने घर पर आकर हमला किया हमले में भाई हरबंस को भी चोट लगी है हम लोग लिजीगंज अस्पताल में है वहां से लोहिया अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। हेमंत ने बताया कि मेरी पालतू डॉगी को बेटा टह लाने ले गया था तभी पवन ने उसके ऊपर बाइक चला दी जिससे डॉगी के मुंह से खून निकला।