सपा नेता बोले: ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के सबूत दे सांसद, लजीज आलू की दुकान खुली

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सपा नेता ने भाजपा सांसद पर पलटवार करके पूछा है कि यदि उनके पास ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के बारे में कोई सबूत है तो उन्हें सार्वजनिक करें। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर कल भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा सपा पर की गई टिप्पणी पर सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने तुरंत ही पलटबार किया है उन्होंने कहा कि जनपद में भाजपा के 5 जन प्रतिनिधि होने के बावजूद घर में आए हुए गंगा एक्सप्रेस-वे को जिले में नहीं रोक पाये। ठीक उसी प्रकार ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे भी भाजपा के लोग फर्रुखाबाद में नहीं रोक पाएंगे।

उन्होंने उन्होंने कहा कि जब घर में आई हुई चीज को भाजपा के नेता बचा नहीं पा रहे तो बीजेपी किस मुंह से देश बचाने की बात करती है। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जिस प्रकार फर्रुखाबाद की जनता गंगा एक्सप्रेस-वे जिले से निकलने को लेकर आश्वस्त थी परंतु वह फर्रुखाबाद की बजाय शाहजहांपुर चला गया। ठीक उसी प्रकार भाजपा के जनप्रतिनिधि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर भी अपनी बात ऊपर कह नहीं पा रहे हैं । अगर भाजपा सांसद के पास कुछ पुख्ता और प्रमाणिक सबूत हैं तो वह जनता के बीच क्यों नहीं रखते हैं।

वह जनता को सिर्फ अपनी बातों से क्यों बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा फिर मांग करती है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद जनपद से ही होकर के निकले तभी फर्रुखाबाद की जनता का भला हो सकता है। क्योंकि संभवतः यह आखिरी एक्सप्रेस-वे जनता के लिए होगा जिसे अगर भाजपा के सभी जन प्रतिनिधि मिलकर अगर नहीं रोक पाए तो फर्रुखाबाद की पूरी जनता के साथ बहुत बड़ा छल और धोखा साबित होगा

लजीज आलू की दुकान

फर्रुखाबाद विकास मंच अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने शुरू किया SR फ्रेश आउटलेट का शुभारंभ किया है। किराना बाजार में शुरू हुए आउटलेट पर थोक मूल्य में आम जनता को 3797 व चिप्सोना आलू मिलेगा। बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर युवराज सिंह भदौरिया ने आज आउटलेट का उद्घाटन किया।

मोहन अग्रवाल ने बताया की काफी समय से कोल्ड स्टोरेज से उक्त आलू बेचते थे। अब जनता की सहूलियत के लिए मुख्य बाजार में आउटलेट खोला है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में आउटलेट से आलू व हरी सब्जियां भी होम डिलीवरी से जनता को उपलब्ध करायी जायेगी।

error: Content is protected !!