विधायक ने लहराया पंचशील ध्वज: धूमधाम से निकाली गई धम्म यात्रा, की गई अव्यवस्था

संकिसा फर्रुखाबाद। बुद्ध महोत्सव के शुभ अवसर पर धम्म यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। भाजपा विधायक सुशील शाक्य भिक्षु डॉ धम्मपाल थैरो एवं महोत्सव के आयोजक कर्मवीर शाक्य ने झांकी पर सजाई गई भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर पूजन किया।

भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने पंचशील ध्वज लहराकर धम्म यात्रा को रवाना किया। पंचशील ध्वजों को लहराते हुए बौद्ध अनुयाई स्तूप की ओर रवाना हुए।

इस दौरान बौद्धों ने जब तक सूरज चांद रहेगा बौद्ध धर्म का नाम रहेगा, 1,2,3,4 बौद्ध धर्म की जय जय कार, बौद्ध धर्म की क्या पहचान मानव मानव एक समान आदि के जोरदार नारे लगाए गए।

यात्रा के आगे एसडीएम सदर एवं सीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल रवाना हुआ। सुरक्षा के लिए संकिसा गांव के मकानों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। स्तूप परिसर का गेट बंद होने के कारण वहां हजारों स्त्री पुरुष व बच्चे पूजन के लिए मौजूद थे। धम्म यात्रा के स्तूप परिसर के अंदर जाने के बाद एकत्र बौद्ध अनुयाइयों को अंदर जाने का मौका मिला।
भंते डा धम्मपाल भिक्षु उपनंद धम्म कीर्ति शील प्रिय आदि भिक्षुओं के नेतृत्व में बुद्ध समर्थकों ने स्तूप की तीन बार परिक्रमा की। अव्यवस्था के कारण भिक्षुओं ने पूजन कार्यक्रम की औपचारिकता निभाई।

जगह के अभाव के कारण भिक्षुओं को खड़े होकर ही अपने विचार व्यक्त करने पड़े। आयोजक कर्मवीर शाक्य पहली बार भिक्षुओं के बैठने के लिए काफी लंबी व चौड़ी मोमिया को लेकर गए थे जिस पर कथित उपासकों ने अपना कब्जा जमा लिया। कर्मवीर ने प्रयास करके उपासकों को उठाकर मोमिया को पीछे बिछवाने का प्रयास किया। लेकिन कथित उपासकों ने खड़े होने की खानापूर्ति का पुनः कब्जा जमा लिया। प्रशासन ने स्तूप की सुरक्षा के लिए चारों तरफ मजबूती से बैरिकेटिंग कराई थी। जिसके कारण भिक्षु शांतिपूर्वक ढंग से पूजन तक नहीं कर सके। अव्यवस्था के कारण पत्रकार भी भिक्षुओं के पूजन का बेहतर फोटो नहीं खींच सके।

पूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से कैंसर सर्जन डॉ नवल किशोर शाक्य बाईवीएस सेंटर के अध्यक्ष सुरेश बौद्ध रामवीर शाक्य आदि हजारों लोग शामिल रहे। जिस समय भिक्षु अपने विचार व्यक्त कर रहे थे उसी दौरान डीएम व एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ स्तूप की परिक्रमा कर स्थिति का जायजा लिया। आयोजक कर्मवीर शाक्य ने कार्यक्रम को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। भिक्षु डा धम्मपाल थैरो ने बीती रात ही समारोह के मंच से घोषणा की थी कि सुबह 7 बजे भाजपा विधायक सुशील शाक्य धम्म यात्रा को रवाना करेंगे। लेकिन श्री शाक्य करीब आध घंटा विलंब से पहुंचे।

जिससे हजारों बौद्ध अनुयायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। धम्म यात्रा के शुरू होने के दौरान भी अव्यवस्था फैलाई गई। आयोजक कर्मवीर शाक्य ने बताया कि बुद्ध महोत्सव में अव्यवस्था फैलाने वालों को चिन्हित कर लिया गया है उनके ऊपर सख्ती से पाबंदी लगाई जाएगी।

error: Content is protected !!