हमले में भतीजे सहित अधिवक्ता घायल: हमलावरों पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हमले में तहसील सदर के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सक्सेना व उनके भतीजे घायल हुए हैं। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने एसपी के आदेश पर मोहल्ला मोहम्मद अमीन खां निवासी अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सक्सेना की ओर से पड़ोसी जाहर सिंह यादव उनके बेटे देवेश योगेश एवं पत्नी विपनेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। बताया गया की जाहर सिंह यादव कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर पद से सेवानिवृत हैं।

उनका बेटा देवेश बैंक में कर्मचारी तथा योगेश एयरफोर्स में अधिकारी है। थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर अधिवक्ता ने एसपी का दरवाजा खटखटाया। रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्र कुमार द्वारा देवेश यादव की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व करायी थी। शादी के बाद देवेश व उसकी पत्नी पारूल का आपसी विवाद हो गया और उनके द्वारा पारिवारिक मुकदमें जनपद फर्रुखाबाद में विचाराधीन है।

इसी बात की रंजिश मानते हुए देवेश व योगेश कुमार जाहर सिह यादव एवं श्रीमती विपनेश 17 नबम्बर को लगभग समय 5.30 बजे सायं घर पर लाठी-डण्डे लेकर गाली- गलौज करते हुए आये और तोड़-फोड करने लगे। पत्नी ने फोन द्वारा घटना की सूचना दी। मै जब तहसील सदर से घर पहुँचा तो देखा तो यह लोग गाली गलौज करते हुए घर में तोड़-फोड़ कर रहे थे। घर पहुँचते ही सभी ने मारपीट कर मुझे घायल कर दिया।

मुझे बचाने भतीजा हर्पित पुत्र अनुज कुमार व मेरी पत्नी आयी तो उसके साथ भी मारपीट की। घटना मे मुझे व भतीजे के कई गंभीर चोटें आयी। मकान में लगी खिडकियां, ग्लास, दरवाजा व मोटर साइ‌किल भी तोडी गयी। मैने थाना मऊदरवाजा पर फोन द्वारा घटना की सूचना दी मौके पर आयी पुलिस को देखकर यह लोग जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस द्वारा मुझे व भतीजें हर्षित का प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केन्द्र लिजीगंज, फर्रुखाबाद में कराने हेतु पुलिस बल के साथ भेजा।

जहां देवेश यादव, योगेश यादव, जाहर सिंह व 4-5 लोगों ने पुन: मारपीट की। जिसका पुलिस द्वारा वीडियों बनाया गया जो पुलिस बल के पास है। चिकित्सीय परीक्षण व सीटी स्कैन के उपरांत डाक्टर द्वारा मुझे व भतीजे हर्पित को एक्सरे एडवाइज किया गया। जो कि जनपद कन्नौज में होना बताया गया मैने जिला अस्पताल कन्नौज में एक्सरे स्वयं व अपने भतीजे हर्षित का कराया।

समस्त मेडिकल जांच रिपोर्ट, एक्सरे व सीटी स्कैन मूलरूप से थाना मऊदरवाजा पुलिस के पास उपलब्ध है। मेरे द्वारा घटना की लिखित तहरीर थाना मऊदरवाजा पर की दी गयी। किंतु अव तक प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है। मै भय के कारण अपने आवास पर नहीं जा पा रहा है। थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अब तक कोई जाँच व संज्ञान लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।

ऐसी स्थिति में विवश होकर प्रार्थी श्रीमान् जी के समक्ष दिनांक 20-11-2023 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, कोई कार्यवाही ने होने पर पुनः श्रीमान् जी के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रहा है।

error: Content is protected !!