फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) रॉयल्टी की बकायेदारी आदि के मामले में बालू खनन का कार्य बंद करा दिया गया है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम कुइयांबूट निवासी अनंतराम के नाम थाना अमृतपुर आसमपुर की की गंगा नदी में बालू का खनन का पट्टा हुआ था। बताया गया कि विभागीय नियमों की धज्जियां उड़ाकर निर्धारित स्थान से दूर अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा था।
बालू खनन की रॉयल्टी भी समय पर जमा नहीं की जा रही थी और जीएसटी का भी लाखों रुपया बकाया है। खनन पट्टेदार अनंतराम शाक्य के विरुद्ध आला अधिकारियों से शिकायत की गई थी। इसी शिकायत के आधार पर बीते दिनों खनन अधिकारी संजय प्रताप ने खनन का कार्य बंद कर दिया है। मालूम हो कि ठेकेदार अनंतराम शाक्य के द्वारा अवैध रूप से ग्राम कुइयांबूट में बालू का विशाल भंडारण किया गया था शिकायत मिलने पर एसडीएम ने जुलाई 2022 में बालू को जप्त कर लिया था।
एडीएम ने 18 अक्टूबर को अनंतराम पर 3.98 लाख का जुर्माना किया था। खनन अधिकारी संजय प्रताप ने एचडी न्यूज़ को बताया की माह नवंबर से रॉयल्टी बकायेदारी आदि अन्य अनियमिताओं के आरोप में खनन कार्य बंद करा दिया है।