युवक की हत्या कर शव खेत में दबाने वाला फरार: दुष्कर्मी को सजा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) युवक बाबा की हत्या कर शव को खेत में दबाने वाला शातिर फरार हो गया। आज गायब युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। थाना कपिल के ग्राम अलियापुर निवासी नंदराम यादव परसों शाम गांव के धनपाल सिंह के 30 वर्षीय पुत्र हरिनंदन उर्फ बाबा यादव को अपने गेहूं के खेत की सिंचाई करवाने के लिए बुला ले गया था।

हरिनंदन घर से साइकिल लेकर गया था जब वह दूसरे दिन घर नहीं लौटा तो परिजनों ने बाबा को तलाश किया। परिजनों ने आज सुबह 112 नंबर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने परिजनों के साथ बाबा को तलाश किया। बाबा की साइकिल गेहूं के खेत के किनारे नहर की झाड़ियों में पड़ी मिली। बाबा के भाई प्रवेश आदि ने नंदराम के गेहूं के खेत की बारीकी से जांच पड़ताल की तो एक जगह खेत की ताजी मिट्टी थोड़ी उठी हुई दिखाई पड़ी।

मिट्टी को खोजने पर बाबा का शव दिखाई पड़ा जिसको बाहर निकला गया। बाबा के सिर चेहरे व गर्दन पर धारदार हथियार के निशान देखे गए। अनुमान लगाया गया कि बाबा की फावड़े से हमला कर हत्या की गई। सूचना मिलने पर को एसपी व सीओ व फॉरेंसिक टीम के मौके पर पहुंची। सिंचाई वाले सरकारी नलकूप पर खाली शराब का पौआ मिला तलाश करने पर फावड़ा नहीं मिला।

घटना के बाद विवाहित नंदराम घर में ताला लगाकर भाग गया है चर्चा है कि अवैध संबंधों की रंजिश में अविवाहित बाबा की हत्या की गई है। पुलिस ने बाबा के पिता की तहरीर पर नंदराम के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव देर से मोर्चरी पहुंचने के कारण बाबा का आज पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

दुष्कर्मी को सजा

स्पेशल पाक्सो एक्ट कोर्ट ने कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम खानपुर मडैया निवासी अरविंद पुत्र रघुवीर उर्फ बंजी को 7 साल की सजा सुनाकर 30 हजार का जुर्माना किया है। अरविंद पर वर्ष 2017 में लड़की का अपहरण का दुष्कर्म करने का आरोप साबित हुआ है।

error: Content is protected !!