2024 में किसका चमकेगा भाग्य: किसको फला 2023

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नए वर्ष 2024 में भारतीय जनता पार्टी को काफी सम्मान मिलने की संभावना है दावा किया जा रहा है की अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद चलने वाली लहर से भाजपा की बहुमत से अधिक की सरकार बनेगी। और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री। दो दशक से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के लिए 2024 सम्मानजनक रहने की संभावना है। उनको ही टिकट मिलने एवं चुनाव जीत जाने तक की चर्चा व्याप्त है।

कुछ पारिवारिक व समाज की कलह के बावजूद मुकेश राजपूत के परिवार के लिए 2023 काफी भाग्यशाली रहा। मुकेश राजपूत के प्रयास से उनके भतीजे राहुल राजपूत की पत्नी श्रीमती अनुपम वर्मा को भाजपा से संकिसा अध्यक्ष पद की टिकट मिली। संसद के प्रयास से ही श्रीमती अनुपम वर्मा चुनाव जीत गई। भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर पुनः ताजपोशी होने के कारण रूपेश गुप्ता की बल्ले बल्ले हो गई है।

पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान उनकी काफी किरकिरी हुई थी। सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं महासचिव इलियास मंसूरी के लिए 2023 भाग्यशाली रहा। श्री यादव पार्टी में हासिये पर थे जबकि श्री मंसूरी पार्टी के प्रवक्ता थे। पांचवे नंबर के अखबार में गुमनामी का सफर करने वाले फोटोग्राफर जितेंद्र उर्फ टिंकू दीक्षित इसी साल दैनिक अमर उजाला के ब्यूरो चीफ बनाए गए। जिले में पहली बार किसी फोटोग्राफर को बड़े अखबार का चार्ज मिला है।

बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बन जाने से जवाहर सिंह गंगवार की किस्मत चमक गई। किसानों के लिए बीता वर्ष ठीक-ठाक रहा और आगामी साल भी बेहतर होने की उम्मीद है। किसानों को मक्का एवं मूंगफली की फसल में कमाई हुई और अच्छी पैदावार करने वाले आलू किसान भी फायदे में रहे। बंगाल में वर्षा होने एवं पुनः आलू की बुवाई होने के कारण जिले के आलू का भविष्य अच्छा माना जा रहा है।

किसानों के लिए आवारा जानवर बहुत बड़ी मुसीबत बने हैं जिले के जिम्मेदार अधिकारी आवारा पशुओं को पकड़वाने की खानपुर कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों के कानों में जूं तक नहीं रेग रहा है। किसानों की आमदनी को दोगुनी करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार आवारा पशुओं की रोकथाम के मामले में असफल साबित हो रही है। विपक्षी समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले में कोई आंदोलन न चलाकर किसानों की मदद नहीं की है।

error: Content is protected !!