माफिया अनुपम के गुर्गो ने घर में तोड़फोड़ कर नकदी जेवरात लूटे

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) माफिया अनुपम दुबे के गुर्गो द्वारा घर में तोड़फोड़ कर नकदी जेवरात लूटे जाने की शिकायत डीएम एसपी से की गई है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला रामसहाय भिडौर निवासी सुधीस कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह ने शिकायती पत्र देकर डीएम को अवगत कराया कि मेरे करीब 15 बीघा खेत में प्रार्थी की गेहूँ की फसल है।

खेत से लगा हुआ सरकारी चकरोड है जिसको ग्राम सभा भिडौर के प्रधान पति फेरू सिंह दंबगई से बन्द कराकर अपने सहयोगी प् गांव के पेशकार पुत्र पंचम सिंह निवासी नगला रामसहाय से जुतवाए है। और इसके अलावा प्रधान पति फेरू सिंह यादव व अन्य लोग सरकारी चकरोडों व ग्राम समाज की 30-35 बीघा सरकारी भूमि पर अनाधिकृत रूप से जोते है। 3 जनवरी को अपरान्ह करीब 3 बजे उक्त फेरू सिंह यादव, अतेन्द्र यादव पुत्र फेरू सिंह यादव व फेरू सिंह यादव का सगा भाई रक्षपाल जबरदस्ती मेरी गेहू की फसल से अपने ट्रैक्टर को निकाल रहे थे।

मैने उक्त लोगों को ट्रैक्टर निकालने से मना किया तो उक्त लोग माँ-बहिन की बुरी-बुरी गालियां देते हुए मारने के लिए दौड़े। मै भागकर अपने गांव गया, लेकिन उक्त लोग मारने के लिए षडयंत्र रचने लगे। उसी रात करीब 11 बजे सुनियोजित योजना व षडयंत्र के तहत उक्त फेरू सिंह यादव, अतेन्द्र यादव व रक्षपाल यादव व उसके सहयोगी रामपाल यादव, राजेश उर्फ सुखवासी पुत्र सूबेदार, किशनू पुत्र सुखवासी, सतेन्द्र, आशीष पुत्रगण रक्षपाल, जितेन्द्र पुत्र फेरू सिंह, गोलू, पुत्र फेरू सिंह, सुनील पुत्र रामपाल, कप्तान, राजेश, पेशकार, भूरे, अन्नू, लेखपाल पुत्रगण पेशकार, दीवान, कोतवाल पुत्रगण पंचम, अनिल पुत्र कोतवाल, हरिओम पुत्र दीवान व 10-12 अज्ञात निवासीगण नगला रामसहाय एकराय होकर अपने हाथों में लाइसेंसी व अवैध तमंचा व बन्दूके लेकर मेरे के घर में घुस आए।

उपरोक्त लोगों ने घर में पड़ी टीन शेड, बर्तन, चारा मशीन, तीन पम्पिंग सेट एवं ट्रैक्टर को तोड़ डाला। परिवार की महिलाओं व पुरुषों के साथ अभद्रता व उनके साथ मारपीट की। मेरी पत्नी रूवी तथा भाभी पूनम व लज्जा देवी के कपडे फाड़ कर जमीन पर गिराया। रक्षपाल, रामपाल व कमलेश कुमार ने मेरी पत्नी व उपरोक्त भाभी को अपमानित करने के मन्तव्य से बाल पकड़कर जमीन पर खीचकर घसीटा व उनके गुप्तांगों के साथ छेडछाड़ की। चिल्लाने व 112 नम्बर पर फोन किये जाने पर उपरोक्त लोग अपने असलहों से फायरिंग करते हुए आइंदा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।

उपरोक्त लोगों के जाने के उपरान्त परिजनों ने अपने घर में हुए नुकसान आदि की जानकारी की। तो पता चला कि हमलावर घर में रखे 25 हजार रुपए भाभी लज्जा देवी के कानों के कुण्डल व दूसरी भाभी का सोने का मंगल सूत्र नही मिला। पूरा विश्वास है कि उक्त लोग ही नकदी व जेवरात लूट ले गये है। उक्त फेरू सिंह यादव उसका भाई रक्षपाल व फेरू सिंह का पुत्र अतेन्द्र सिंह हिस्ट्रीशीटर किस्म के बदमाश है। इन लोगों के खिलाफ अनेकों संगीन धाराओं में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीकृत है।

उक्त प्रधान पति फेरू सिंह डॉ० अनुपम दुवे का सहयोगी है उनके सहयोग से करोड़ों रूपये की सम्पत्ति अवैधानिक तरीके से अर्जित की है। उक्त लोगों के भय व डर की वजह से मे घटना के सम्बन्ध में किसी अधिकारी को प्रार्थना पत्र नही दे पाया। उक्त घटना की सक्षम अधिकारी से जांच कराकर उक्त लोगों के विरूद्ध अपराध पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्यवाही कराये जाने की मांग की गई। सुधीस ने एफबीडी न्यूज़ को बताया की डीएम की गैर मौजूदगी में एडीएम ने शिकायत सुनकर थाने जाने को कहा।

एसपी के न मिलने पर वहां भी थाने जाने की सलाह दी गई। थाने में प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र दिया गया उन्होंने कहा कि तुम गांव चलो हम एक घंटे में आते हैं। सुधीस ने बताया की दिन में झगड़ा होने पर पुलिस मुझे मेरे रिश्तेदार विमल तथा प्रधान के पुत्र यतेंद्र व उनके भतीजे सुनील को थाने ले गई थी। पुलिस ने थाने से यतेद्र व विमल को छोड़ दिया। दूसरे दिन मेरा व सुनील का शांति भंग करने में चालान कर दिया।

सुधीस ने बताया की प्रधान पति व उनके परिजनों के पास अनेकों अवैध असलाह है घटना वाली रात प्रधान ने अवैध राइफल व उनके भाई राजपाल ने अधिया से फायरिंग की थी। प्रधानी में वोट न देने की रंजिश में हम लोगों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। वर्ष 1996 में फेरू सिंह के पास मात्र 28 बीघा जमीन थी अब उनके पास 300 बीघा जमीन सड़क पर दो दर्जन दुकानें व शहर में करीब एक दर्जन प्लाट है यह सब संपत्ति माफिया अनुपम दुबे के सहयोग से अवैध धन से खरीदी गई है। सुधीस सायं 4.30 बजे तक पुलिस का इंतजार करता रहा लेकिन थाने से कोई कर्मचारी गांव नहीं पहुंचा।

खबर में पहले किसी अन्य की फोटो लग गई थी जिसका मुझे खेद है।

error: Content is protected !!