फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद वेलफेयर सोसाइटी ने पत्रकार रईस अहमद की याद में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन करने का निर्णय लिया है।मोहल्ला चीनीग्रान मे अफाक रहमानी के आवास पर फर्रुखाबाद वेलफेयर सोसाइटी की बैठक में तय किया गया कि पत्रकार स्वर्गीय रईस अहमद की याद में इस बार तीसरा ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन को भव्य रूप दिया जाए।
कमेटी के लोगों ने मुशायरा व कवि सम्मेलन को इस बार एक अच्छे स्तर से कराया जाने को लेकर कमेटी के लोगों ने अपनी-अपने सुझाव दिए। सोसाइटी के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद ने कहा इस बार 16 फरवरी को होने वाला मुशायरा व कवि सम्मेलन को सब लोग ऐतिहासिक बनाने के लिए जुट जाए। समिति के सेक्रेटरी आफाक रहमानी ने कहा यह मुशायरा व कवि सम्मेलन कराना ।हम लोगों की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है यह किसी एक के करने से नहीं होता है।
ऐसे आयोजन करने के लिए हम सबको रात दिन मेहनत करनी होगी इस आयोजन को हम लोग सफल कर पाएंगे। सदस्य आरिफ ने कहा मुशायरा कवि सम्मेलन का आयोजन यह हम लोगों के लिए बड़ी चुनौती है। इसको सफल बनाने के लिए हम लोगो को शहर के प्रमुख लोगों से संपर्क करना बहुत जरूरी है। जब शहर के प्रमुख लोगों का इस आयोजन के लिए का सहयोग मिलेगा तभी हम इस आयोजन को सफल बना पाएंगे।
सब हम लोग मिलकर अभी से तैयारी में लग जाए। कमेटी का सदस्य सलमान कबीर ने कहा पिछली बार हम लोगों मरहूम रईस अहमद की याद में शाम ए रईस मुशायरा व कवि सम्मेलन किया था जिसमें बाहरी व मुकामी शायर व कवियों ने शिरकत थी। इस बार हम लोग चाहते हैं कि यह आयोजन अच्छे लेवल पर पहुंचे। बैठक में अराफात खान, पुष्पेंद्र भदोरिया,आरिफ खान, सैयद दाऊद अली, खुर्शीद अहमद, शरजील पाशा, अनवर राईन।
असगर हुसैन,हिलाल सफीकी, आदि लोग मौजूद रहे। मालूम हो कि 65 वर्षीय रईस अहमद दैनिक अमर उजाला में काम करते थे। उनका 31 जुलाई 2020 को इंतकाल हो गया था।

