फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) युवक गुड्डू उर्फ शुभम जाटव के द्वारा गोली मार कर आत्महत्या कर लिए जाने से परिवार में हाहाकार मच गया। गुड्डू कोतवाली कादरी गेट के मोहल्ला कबाडी वाली गली गंगानगर कॉलोनी निवासी प्रशांत जाटव का 25 वर्षीय पुत्र था।
गुड्डू दोपहर के समय कमरे में मौजूद था तभी उसने तमंचे से सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मां शीला देवी कमरे में गई तो वह गुड्डू को लहूलुहान देखकर सदमे में आ गई। और बुरी तरह शोर मचाने लगी।
घटना की जानकारी मिलने पर मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि गुड्डू की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर कादरी गेट के थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर फील्ड यूनिट ने घटना के साक्ष्य जुटाए। सूत्रों के अनुसार गुड्डू अक्सर शराब के नशे में रहता था वह घटना के समय कमरे में टीवी देख रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर गुड्डू ने तमंचे की नाल सिर पर रखकर खिलवाड़ किया।

