फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में हलवाई दीपू कश्यप की मौत हो जाने पर कोहराम मच गया। थाना शमशाबाद के ग्राम कुइयां निवासी 35 वर्षीय दीपू मंझना बाजार से सब्जी खरीद कर बाइक द्वारा घर जा रहा था। दीपू शाम करीब 5 बजे मंझना में चतुर्वेदी प्रतिष्ठान के सामने से गुजर रहा था। उसी समय सामने तेजी से आए ट्रैक्टर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और ट्रैक्टर को बघार की ओर भाग ले गया।
हादसे में दीपू की तुरंत ही मौत हो गई सड़क पर पढे दीपू के शव को देखकर उसके परिवार की महिलाएं बिलखती रही। सूचना मिलने पर थाना नवाबगंज पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की। बताया गया कि पुलिस ने चालक को पकडकर ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया।