तीनों ई- रिक्शा लुटेरे गिरफ्तार: सामान बरामद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने तीनों ई- रिक्शा लुटेरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सामान बरामद किया है।थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला शमशेर खानी निवासी अलीम ने 2 फरवरी को मारपीट कर ई-रिक्शा लूटे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरों की जानकारी होने पर पुलिस ने थाना मऊ दरवाजा के ग्राम पचपुखरा निवासी सौरभ, सचिन पुत्रगण छोटेलाल बाथम एवं कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मुरहास कन्हैया निवासी गोलू उर्फ रामजी पुत्र कल्लू जाटव को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

तो उन्होंने ई-रिक्शा की ई रिक्शा चोरी की घटना स्वीकार कर ई रिक्शा व 8 बैटरी बरामद करवा दी। पुलिस ने लूट की घटना में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली। अभियुक्तगणों ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि हम तीनो ने मिलकर 2 फरवरी को ई- रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर उसका ई रिक्शा छीन लिया था और उसे छिपा दिया था। उसे बेचकर हम आपस में बराबर-बराबर पैसे बाट लेने की तैयारी में थे।

एबीएसए की जमानत खारिज

अदालत ने आज शिक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोपी एबीएसए गिरिराज सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

error: Content is protected !!