ट्रेन की चपेट से नशेड़ी की मौत: पकड़ा गया चोर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ट्रेन से कटकर थाना नवाबगंज के कस्बा मंझना निवासी बुद्ध गंगवार के 32 वर्षीय पुत्र फेना की मौत हो गई। फेना बीती मध्य रात ग्राम महमदपुर में दावत खाकर घर जा रहा था रास्ते में कायमगंज से फर्रुखाबाद की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। आज सुबह शमशाबाद स्टेशन के पश्चिमी और युवक के ट्रेन से कटे टुकड़े देखे जाने पर परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि युवक शराब के नशे में था।

पकड़ा गया कर चोर

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने नगला नैन निवासी अरविंद पुत्र गुलजारी को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सैनिक कॉलोनी निवासी राघवेंद्र दीक्षित की पत्नी पारुल दीक्षित 5 फरवरी को घर में ताला लगाकर पुत्री के साथ बाजार गई थी। वह करीब ढाई बजे घर वापस लौटी तो मेन गेट का ताला टूटा देखभाल चक्की रह गई। उन्होंने घर में जाकर देखा कि अरविन्द अलमारी का लॉकर तोड़ रहा था। महिला ने मोहल्ले के लोगों की मदद से अरविन्द को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। तलाशी में अरविंद के पास घर से चुराए गए एक हजार रुपये बरामद हुए।

error: Content is protected !!