पुलिस से गुंडई करने वाले चार दबंग गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने सरेआम गुंडागर्दी कर जान से मारने की धमकी देने वाले चार दबंग युवकों को गिरफ्तार कर लिया।पु लिस ने कोतवाली फतेहगढ़ की शिव कॉलोनी जेएनवी रोड निवासी नितेश राठौर पुत्र रामप्रताप सिंह उम्र करीव 25 वर्षीय, सिन्धु उर्फ सुष्लेन्द्र पुत्र रामप्रताप उम्र करीव 34 वर्षीय, रामप्रताप सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह उम्र करीव 58 वर्षीय एवं कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम चंदरपुर निवासी 28 वर्षीय रमनेश पुत्र संतोष को काफी मशक्कत से गिरफ्तार किया। जिनके विरुद्ध कोतवाली फतेहगढ़ के सिपाही शशिकांत पांडे ने अपराध संख्या 31/2024 धारा- 147/341/332/353/323/504/506/427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है।

सिपाही शशिकांत पांडे ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि चालक दीवान रामसेवक के थाना क्षेत्र मे भ्रमण शील होकर गस्त करते हुए जिला जेल चौराहे से सेन्ट्रल रोड होते हुए जेएनवी रोड पर सरस्वती विद्या मंदिर के पास पहुंचे। सड़क पर जाम लगा था 10-11 व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति जो हाथ मे लाइसेन्सी पिस्टल लिये था से उसकी पिस्टल छीनने का प्रयास कर मार-पीट रहे थे। तब हम पुलिस वालो द्वारा गाडी रोककर कूदकर ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया तथा उक्त पिट रहे व्यक्ति को बचाकर उसकी पिस्टल तथा उसको अपने कब्जे मे लेकर सुरक्षा हेतु अपने कब्जे मे लिया। जिस पर वह उपद्रवी लोग प्रभारी निरीक्षक व मेरे साथ पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जान से मारने की धमकी दे रहे थे तथा चिल्ला रहे थे कि सालो पुलिस वालो कुत्तों तुम्हारी नौकरी खा जायेगे।

मेरा कालर पकडकर वर्दी फाड दी। सड़क सरेआम पर आस पास का आवागमन अवरूद्ध हो गया लोगो मे भय व आतंक का माहौल व्याप्त हो गया। सडक पर आने जाने वाले लोग भयभीत होकर इधर उधर भागने लगे। चारो ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया। मार्ग अवरूद्ध होने से गाडियो की सडक पर लंबी कतार लग गयी। कुछ समय के लिये कानून व्यवस्था तथा लोक व्यवस्था पूरी तरह से छिन्न भिन्न हो गयी। तब प्रभारी निरीक्षक द्वारा हालात को सम्भालने हेतु अतिरिक्त पुलिस वल जिला नियंत्रण कक्ष से मांग की गयी। थाने से उ0नि0 श्रीमती रक्षा सिंह, उ0नि0 श्री उदय सिंह, उ0नि0 श्री उदयभान सिंह उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह हे0का0 823 विजय, हे0का0 128 कुलदीप, का0 185 छोटेलाल, का0 949 राजेन्द्र, का0 179 अखिलेश कुमार, का0 186 राहुल माहौर, म० हे0का0 224 विजयलक्ष्मी, म0का0 386 रजनी तथा अन्य थानो से भी पुलिस वल के आने के पश्चात हालात को नियंत्रित किया जा सका।

मौके से 4 उपद्रवियो नितेश राठौर पुत्र रामप्रताप सिंह उम्र करीव 25 वर्ष, सिन्धु उर्फ सुप्लेन्द्र पुत्र रामप्रताप उम्र करीव 34 वर्ष, रामप्रताप सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह उम्र करीव 58 वर्ष निवासी गण शिव कालोनी जे0एन0वी0 रोड, थाना कोतवाली फतेहगढ़ 4. रमनेश पुत्र संतोष उम्र करीव 28 वर्ष निवासी चंदरपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को पकड लिया गया। इनके साथ मिलकर झगड़ा कर रही महिलाएं व अन्य लोग मौके से फरार हो गये। जिनके नाम पता पूछने पर उपरोक्त लोगो ने उक्त महिलाओ के नाम आशा देवी पत्नी रामप्रताप सिंह आरती देवी पुत्री रामप्रताप निवासीगण उपरोक्त बताया।

 

error: Content is protected !!