दलितों को पीटने वाले सपा नेता व परिजनों पर केस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दलित परिजनों की पिटाई करने वाले सपा नेता एवं पूर्व सभासद सुरेंद्र सिंह यादव व उनके परिजनों पर केस दर्ज कराया गया है। थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी अनूप पुत्र स्व0 महिपाल जाटव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मै 18 अप्रैल को करीब 8.30 बजे शाम अपने घर के बाहर मैजूद था। तभी मोहल्ला बैजनाथ स्ट्रीट निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र सरनाम यादव मेरे ऊपर लाल लाइट जिस पर दिल बना हुआ था मारने लगा। जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया तो पुष्पेन्द्र जातिसूचक गालियाँ देने लगा।

इसी दौरान मोहल्ला बैजनाथ स्टीट निवासी सुरेन्द्र यादव पुत्र विशुन दयाल, जितेन्द्र यादव पुत्र सरनाम तथा सुरेन्ट यादव के मित्र मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी रतन राठौर एवं उसकी पुत्री राधा भी आ गयी। सभी मिल कर मेरे साथ गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे। जब मेरी मां रामश्री एव भाई नारद कुमार एवं मेरे भाई रवि की पत्नी गीता मुझे बचाने आयी तो दबंगों ने मेरे व मेरे परिवारीजनो के साथ लाठी, डन्डो, लात, घूसो, आदि से मार पीट की। ये लोग मोहल्ले के लोगो द्वारा ललकारने पर धमकी देते हुये भाग गये। जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि अगर कही शिकायत की तो जान से मार देगे।

हम लोग घायल होने पर लोहिया अस्पताल गये जहाँ हम लोगो ने इलाज कराया। थोडा आराम होने पर थाने आया हूँ।

सपा नेता का तहसील में कब्जा

पीड़ित परिजनों ने एफबीडी न्यूज को बताया कि पूर्व सभासद सुरेंद्र सिंह यादव ने तहसील भवन में कब्जा करके गाये भी पाली हैं। बताया गया की तहसील की हवालात के निकट बने सरकारी भवन पर सुरेंद्र यादव ने वर्षों से कब्जा कर रखा है। दबंग सुरेंद्र इसी कमरे में रहता है उसने कमरे के बाहर छप्पर भी डाल रखा है जिसमें पाली गई कई गाये बांधी जाती है। सुरेंद्र तहसील मैं ही दिन भर सरकारी कर्मचारियों की दलाली करता है। यह गोरख धंधा तहसीलदार व तहसील कर्मचारियों के संरक्षण में हो रहा है।