महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाने वाले चौकी इंचार्ज पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) शादी करने के नाम पर महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाने वाले चौकी इंचार्ज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह शर्मनाक हादसा थाना नवाबगंज मैं तैनात महिला सिपाही के साथ हुआ है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पीड़ित महिला सिपाही की ओर से महिला थाने में आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। महिला आरक्षी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मै थाना नवावगंज में मैं तैनात हूं। नियुक्ति के दौरान थाने पर तैनात उप निरीक्षक दीपक कुमार पुत्र वच्चूसिंह हाल तैनाती चौकी आवास विकास थाना कादरीगेट जनपद फतेहगढ द्वारा 13 दिसंबर 22 से लगातार मुझ महिला आरक्षी को शादी करने की बात कहकर शारीरिक शोषण करता रहा।

नवावगंज में तैनाती के दौरान उप निरीक्षक दीपक मुझे अलग अलग जगहों पर दविश में राजस्थान व नोयडा भी ले गया। वहां भी मेरे साथ शारीरिक सम्वन्ध स्थापित किये। जव मेरे द्वारा शादी करने का दवाव वनाया गया तो दीपक के माता पिता द्वारा मुझसे मिलकर शादी करने की बात को
अलग-अलग समस्या वताते हुए टाला जाता रहा। मेरे द्वारा इस सम्वन्ध में वरिष्ठ अधिकारीगणों पूर्व थानाध्यक्ष नवावगंज जयप्रकाश शर्मा, वर्तमान प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कादरीगेट तथा क्षेत्राधिकारी नगर को भी जानकारी दी गयी थी।

जिनके द्वारा बुलाये जाने पर मुझसे शादी
का झूठा आश्वासन दिया गया। इस दौरान अपने माता पिता की शह और सहमति से दीपक कुमार द्वारा मुझसे लगातार शादी करने की व्लैक मेलिंग करते हुए शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया। सरकारी सेवा में रहते हुए उप निरीक्षक दीपक कुमार द्वारा मुझ महिला आरक्षी को शादी का झांसा देकर वलात्कार करने के सम्वन्ध में रिपोर्ट दर्ज करने तथा आवश्यक विभागीय कार्यवाही करने का कष्ट करें। मुकदमे की जांच महिला थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पूनम अवस्थी को सौंपी गई है।

समझा जाता है कि उक्त संगीत आप के मामले में चौकी इंचार्ज दीपक कुमार को लाइन हाजिर या निलंबित किया जा सकता है।