वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जयंती पर  मेधावी छात्र किए जाएंगे सम्मानित

वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जयंती पर  मेधावी छात्र किए जाएंगे सम्मानित

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) लोधी महासभा के पदाधिकारी कल 20 अगस्त को नवभारत सभा भवन में प्रातः 10 बजे आयोजित वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की 191 जयंती पर छात्रों को सम्मानित करेगी। अखिल भारतीय लोधी लोधा लोधी महासभा जनपद फर्रुखाबाद के अध्यक्ष परशुराम वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम के प्रमुख पदाधिकारियों ने आज दोपहर नवभारत सभा भवन में मीडिया से वार्ता की।

जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा ने मीडिया को बताया कि अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की 191वीं जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 अगस्त दिन शनिवार को नवभारत सभा भवन फर्रुखाबाद में किया गया है।
जिसमें मुख्य अतिथि विपिन वर्मा डेविड विधायक सदर एटा व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी लोधा लोध महासभा एवं मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तमचंद राकेश लोधी प्रदेश अध्यक्ष, राम बक्स वर्मा पूर्व सांसद।

हरपाल सिंह लोधी प्रदेश प्रभारी, श्रीमती उर्मिला राजपूत पूर्व विधायक व जिले के गणमान्य वरिष्ठ लोग होंगे। महासभा के जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि जयंती के शुभ अवसर पर वर्ष 2022 में हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में 75% से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम प्रभारी रामगोपाल वर्मा के द्वारा बड़े जोर शोर से छात्रों का पंजीकरण किया जा रहा है। अन्य सभी सहयोगी समारोह की तैयारी मैं जोरों से लगे है। गांव गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोधी समाज को प्रेरित किया जा रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि हमारा संगठन जिले में सबसे सबसे पुराना है राधेश्याम वर्मा इसी संगठन के अध्यक्ष रहे हैं उन्होंने ही मुझे इस संगठन का अध्यक्ष बनाया था।

यह अच्छी बात है कि समाज के लोग कई संगठनों के माध्यम से वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का प्रचार कर समाज का भला कर रहे हैं। कार्यक्रम में अन्य संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। वार्ता के दौरान रामकुमार वर्मा अरविंद राजपूत राम लडैते राजपूत प्रेमपाल सिंह एडवोकेट बेचेलाल वर्मा आढती अजय वर्मा फौजी शिक्षक रामगोपाल वर्मा जवाहर सिंह डॉ धर्मेंद्र राजपूत पंकज राजपूत एडवोकेट सुधीर वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा अध्यक्ष आलू आढ़ती एसोसिएशन सातनपुर मंडी, अनिल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *