चोरी के 6 ट्रैक्टर 3 ट्राली सहित अंतर्राज्यीय गिरोह के आधा दर्जन सदस्य गिरफ्तार

राजेपुर फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिले की पुलिस ने वाहन चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी के 6 दर्जन ट्रैक्टर 3 ट्राली सहित अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थाना राजेपुर में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि थाना राजेपुर एवं कमालगंज क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की वारदातों के खुलासे के लिए थाना पुलिस के अलावा सर्विलांस टीम एवं एसओजी टीम को लगाया गया था।

आज सुबह 8.30 बजे थाना राजेपुर के ग्राम दहलिया क्षेत्र में बंद भट्टे के पास आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया गया। चोरों की निशानदेही पर 40 लाख रुपए कीमती 6 टैक्टर 3 ट्राली बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की मौके पर जनपद कानपुर देहात थाना मंगलपुर के ग्राम झींझक निवासी कन्हैया पुत्र जयनारायण कहार, राजस्थान के जिला भरतपुर औद्योगिक नगर के मोहल्ला सर्वोदय नगर कॉलोनी निवासी बलदेव सिंह फौजदार उर्फ मामा पुत्र हरी सिंह जा।

जनपद मथुरा थाना छाता के खैरा निवासी अवधेश कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण, थाना कोसी के मोहल्ला कमला नगर हाल निवासी बरसाना बिजवारी निवासी गजेंद्र पांडे पुत्र देवकीनंदन, थाना छाता के ग्राम खानपुर निवासी मुकेश पांडे पुत्र बृजभूषण एवं जनपद औरैया के थाना दिबियापुर के खड़कपुर निवासी भूरे ठाकुर पुत्र कल्याण सिंह को गिरफ्तार किया गया।

जिनकी निशा देही पर चोरी के तीन स्वराज ट्रैक्टर एक पावर ट्रैक ट्रैक्टर एक आईशर ट्रैक्टर एक सोनालिका ट्रैक्टर दो चक्का दो ट्राली, चार चक्का वाली एक ट्राली बरामद की गई। इसी दौरान जनपद कानपुर देहात थाना मंगलपुर के झींझक निवासी मोनू ठाकुर पुत्र किशन गोपाल, जनपद मथुरा थाना छाता के खानपुर निवासी हरिशंकर पुत्र तेजराम एवं खैरा निवासी मुकेश पांडे पुत्र ओम प्रकाश पुलिस को चकमा देकर भाग गए।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य जहर खुरानी करके ट्रैक्टर ट्राली की चोरी करते हैं। चेचिस नंबर व इंजन नंबर मिटा कर नई आरसी बनवा कर वाहनों को बेचा जाता है। भागे तीन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। जांच के दौरान प्रकाश में आने वाले अन्य लोगों के विरुद्ध सहित सभी लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *