कार हादसे में अधिवक्ता की मौत से कोहराम: पत्नी पिता सहित बच्चे घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में अधिवक्ता प्रशांत मिश्रा की मौत हो जाने व पत्नी पिता सहित बच्चों के घायल हो जाने से कोहराम मच गया। 45 वर्षीय प्रशांत मिश्रा एडवोकेट कोतवाली फतेहगढ़ के सिविल लाइन में रहते थे। वह आज सुबह जनपद एटा कोतवाली अलीगंज के ग्राम बझेरा से अल्टोकार द्वारा घर शमसाबाद होकर फतेहगढ़ जा रहे थे।

कार में अधिवक्ता की पत्नी शिवानी पिता तुलसीराम गांव के अरुण दुबे एवं 6 व 11 वर्षीय 2 बच्चे सवार थे। कार सुबह करीब 7 बजे रोशनाबाद मार्ग के ग्राम खगऊ गौशाला के निकट तेजी से गुजर रही थी। उसी समय कार् सामने आ रहे डंपर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए गंभीर घायल अधिवक्ता कार में फंस गए थे। किसी व्यक्ति ने ग्राम खगऊ के मंदिर पर बैठे ग्रामीणों को जानकारी दी की कार का एक्सीडेंट हो गया है।

उसमें 5-6 लो फंसे हैं उनको जाकर बचा लो। सूचना मिलने पर थाना मऊदरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे अधिवक्ता को बाहर निकलवाया। तब तक अधिवक्ता की मौत हो चुकी थी अधिवक्ता के शव को लोहिया अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। अन्य घायलों को भी लोहिया अस्पताल ले जाया गया। शमशाबाद ब्लॉक प्रमुख के परिजन जगतपाल नाला बघार से मौरम के डंपर को घर ले जा रहे थे।

दुर्घटना होते ही ड्राइवर व हेल्पर भाग गए भारी शरीर होने के कारण जगतपाल डंपर से नीचे नहीं उतर पाए। गुस्साए ग्रामीणों ने जगतपाल की पिटाई कर दी बताया गया कि गंभीर घायल अधिवक्ता करीब एक घंटे तक लहूलुहान कार में फंसे रहे। यदि अधिवक्ता को तुरंत ही उपचार मिल जाता तो शायद वह बच सकते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *