संकिसा में अंतरराष्ट्रीय बुद्ध के विशेष महापूजन के आयोजन में विदेशी भिक्षुओं का जमावड़ा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) संकिसा स्थित अंतरराष्ट्रीय भगवान बुद्ध के विशेष महापूजन के कार्यक्रम में विदेशी भिक्षुओं का सैलाब उमड़ा है। थाईलैंड, लाओस, म्यांमार एवं अमेरिका के 45 सदस्यीय भिक्षुओं का दल बीती रात बस से संकिसा पहुंचा। सभी भिक्षु संकिसा स्थित रॉयल रेजीडेंसी इंपैक्ट होटल में ठहरे। आज सुबह करीब 8.30 बजे भिक्षुओं का दल जसराजपुर स्थित कंबोडियन टेंपल पहुंचा।

सभी भिक्षु पैदल बुद्ध स्तूप की ओर रवाना हुए जिसमें कंबोडियन टेंपल के अध्यक्ष भिक्षु सोथिया महाथैरो, वाई बीएस सेंटर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शाक्य महासचिव उपनंद महाथैरो गुलू गुलू थैरो शामिल हुए। सभी भिक्षु हाथ जोड़कर शांति पूर्वक त्रिपिटक का उच्चारण करते हुए रवाना हुए आगे बैनर के अलावा छत्र को ले जाया गया।

रास्ते में शाक्य मुनि बुद्ध विहार पहुंचने पर डॉ देवेश शाक्य ने फूल भेटकर अमेरिका स्थित लाइट ऑफ बौद्ध धर्म फाउंडेशन की निदेशक वांगमो डिक्सी का स्वागत किया यहीं से शाक्यमुनि बुद्ध विहार के प्रमुख भिक्षु डॉ धम्मपाल महाथैरो, भिक्षु करमापा भिक्षु धम्मदीप भिक्षु धम्म रतन, आक्रांत शाक्य, महेंद्र सिंह, आलोक शाक्य जय सिंह शाक्य आदि उपासक शामिल हुए।

भिक्षु एवं उपासकों का दल करीब 9.30 बजे संस्था स्थित बुद्ध स्तूप पहुंचा। विदेशी सैलानियों एवं स्थानीय प्रमुख भिक्षु एवं उपासकों ने स्तूप के ऊपर व अन्य ने स्तूप के नीचे भगवान बुद्ध की 11.30 बजे तक पूजा अर्चना की। विदेशी भिक्षु लंच करने के लिए होटल इंपैक्ट पहुंचे जबकि स्थानीय  भिक्षुओं के लिए वाईबीएस सेंटर में भोजन की व्यवस्था की गई थी।

सभी भिक्षुओं एवं उपासको ने एक बजे से शाम 5 बजे तक पुनः स्तूप जाकर भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की और पूरे विश्व में शांति कायम रहने की दुआ मांगी। विदेशी सैलानी कल भी इसी तरह बुद्ध स्तूप पर पूजा-अर्चना करेंगे और श्रावस्ती के लिए रवाना हो जाएंगे। वह 7 नवंबर को श्रावस्ती 9 नवंबर को कुशीनगर एवं 15 नवंबर को सारनाथ में पूजा करेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ 3 नवंबर को लखनऊ गोमती नगर स्थित अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल से हुआ है। मालूम हो बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय टिपिटक संगायन कार्यक्रम का आयोजन 3 नवंबर को लखनऊ स्थित लखनऊ गोमती नगर स्थित अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल से हुआ है यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, बुद्धिस्ट कांन्क्लेव 2022 लाइट ऑफ बुद्ध धर्म फाउंडेशन इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग काउंसिल सहयोग कर रहा हैं।

जिसमें अमेरिका स्थित लाइट ऑफ बौद्ध धर्म फाउंडेशन की निदेशक वांगमो डिक्सी व ख्येन्त्से फाउंडेशन के निदेशक डा0 रिच रिचर्ड डिक्सी विशिष्ट अतिथि बतौर शामिल है। मालूम हो कि संकिसा स्तूप की पूजा करने के लिए आये दिन विदेशी भिक्षुओं का सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *