अखिलेश यादव ने इजहार आलम डॉ सर्वेश शाक्य शैला फारुकी को दी श्रद्धांजलि: कई बड़ी बातें की

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिवंगत पूर्व विधायक इजहार आलम खां डॉ सर्वेश कुमार शाक्य एवं श्रीमती शैला फारुकी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कायमगंज के अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत डॉ हरवेश कुमार शाक्य के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री यादव ने ग्राम पितौरा निवासी पूर्व विधायक के आवास पर वरिष्ठ सपा नेता इजहार आलम खा को श्रद्धांजलि दी।

अंत में शमशाबाद निवासी निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी की पत्नी श्रीमती शैला फारुकी को भी श्रद्धांजलि दी। श्री यादव ने डॉ सर्वेश के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें गंभीर बीमारी थी। यह बीमारी बहुत कम लोगों को होती है जिसका अभी तक सफल इलाज संभव नहीं हुआ है। पार्टी के कार्यकर्ता को भी यही बीमारी हो गई थी जिसका एम्स में इलाज करवाया था।

ठीक हो जाने पर उसकी हालत खराब हो गई जानकारी करने पर पता चला कि इस बीमारी का इलाज अमेरिका के न्यूयार्क में होता है यहां संपन्न लोग ही इलाज करा पाते हैं। सपा मुखिया ने लोगों से समाज की ज्यादा से ज्यादा सेवा करने का आव्हान करते हुए कहा कि मानवता बहुत बड़ा धर्म है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंद्र भूषण सिंह उर्फ मुन्नू बाबू छोटे सिंह यादव पूर्व विधायक प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

श्री यादव ने पूर्व विधायक इज़हार आलम के आवास पर मीडिया से भी वार्ता की। आंकड़े सेंट्रलाइज किए जाने के सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि भाजपा के आंकड़ों के चक्कर पर जाओगे तो गूगल की तरह जनरल गलत आंकड़ो में चले जाओगे। श्री यादव ने जनपद मैनपुरी के मॉडल की प्रशंसा करते हुए बताया कि नेता जी ने वहां सैन्य स्कूल बनवाए इंजीनियरिंग कॉलेज व मेडिकल यूनिवर्सिटी बनवाई।

फोर लेन की सड़क बनाकर एक्सप्रेस वे से जुड़ी गई नहरों की सफाई कर बिजली के बड़े सबस्टेशन बनवा कर पर्याप्त मात्रा में विद्युत की आपूर्ति की गई। श्री यादव पूर्व विधायक के परिवार के सदस्यों से मिले। इस अवसर पर स्वर्गीय इजहार आलम खान की पुत्री मारिया आलम चंद्रपाल सिंह यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव, रामप्रकाश कल्लू यादव,मुफ्ती जफर अहमद कासमी, जिला मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी, सरदार तोषित प्रीत, जितेंद्र यादव सिरौली।

शशांक सक्सेना,नीलेश यादव,सीटू यादव,शिवम यादव,फैज उमर, अरशान आलम खान,शोएब आलम,रहुफ आलम खान,सैफी आलम,आजम खान,शाद आलम खान,उमैर आलम खान,जुबेर आलम खान,समीर आलम खान,महबूब आलम खान,समीर यादव आदि लोग मौजूद रहे। पूर्व सीएम की प्रेस वार्ता जिला मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी द्वारा कराई गई।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने श्रीमती सायला फारुकी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उनके बेटे को आशीर्वाद देते हुए मेहनत से पढ़ने आगे बढ़ने के के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर सुबोध यादव राघव दत्त मिश्रा पूर्व विधायक विजय सिंह के पुत्र अविनाश सिंह उर्फ विक्की आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *