मेला रामनगरिया में विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन: पंडाल में संस्कार भारती के चित्रों की प्रदर्शनी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आज यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह सांसद मुकेश राजपूत व विधायक सुशील शाक्य ने रामनगरिया मेला में फीता काटकर विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान विकास प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन किया गया। विकास प्रदर्शनी में विभागों व स्वयं सहायता समूह द्वारा 39 स्टालों को लगाया गया है।

जिन पर सरकार द्वारा संचालित एवं अनुदानित योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मिथलेश अग्रवाल जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनमौली व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

संस्कार भारती ने लगाई चित्र प्रदर्शनी

 

संस्कार भारती के स्टॉल पर संस्कार भारती के साल भर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही संस्कार भारती के साहित्य का भी प्रदर्शन किया गया। सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, डा मिथलेश अग्रवाल, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुण मौली, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव सहित सभी ने संस्कार भारती के स्टॉल पर चित्र प्रदर्शनी व साहित्य का अवलोकन किया एवं संस्कार भारती के कार्य की सराहना की।

प्रान्तीय रंगोली विधा संयोजक साधना श्रीवास्तव ने सुंदर रंगोली बनाई। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, आकांक्षा सक्सेना, साधना श्रीवास्तव, भूपेंद्र प्रताप सिंह, रोहित दीक्षित आदि मौजूद रहे।

स्वामी प्रसाद मौर्य आजम खान न बने

भाजपा नेता विश्वास गुप्ता ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के बारे में अभद्र टिप्पणी करके सभी सनातन धर्म को मानने वालों को आहत करने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के लोग जानबूझकर के सनातन धर्म के बारे में हमेशा टिप्पणी करते रहते हैं इन पर किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है। सपा के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने जान बूझ कर रामचरितमानस के बारे में अभद्र टिप्पणी की है।

जिसकी हम सभी निंदा करते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य आजम खान के पद चिन्हों पर चलना चाह रहे हैं। जिस तरीके से आजम खान पूर्व में भारत माता खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं स्वामी प्रसाद मौर्य दूसरे आजम खान न बने। उन्हें अपना यह बयान वापस लेना चाहिए सभी सनातन धर्म को मानने वालों से माफी मांगनी चाहिए।