संकल्प दिवस कल 10 को: ब्रह्मदत्त दिवेदी अमर रहें की नारेबाजी से निकाली गई मशाल यात्रा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर नगर में नारेबाजी के बीच मशाल जुलूस निकाला गया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रेलवे रोड स्थित पंडाबाग मंदिर के निकट एकत्र हुए। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के नेतृत्व में मशाल जलूस रवाना हुआ। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, ब्रह्मदत्त दिवेदी का नाम रहेगा।

ब्रह्मदत्त दिवेदी जिंदाबाद, ब्रह्मदत्त दिवेदी अमर रहें। सबको बिजली सबको पानी यही है ब्रह्मदत्त दिवेदी की निशानी। जोरदार नारेबाजी के बीच जलूस चौक बाजार होकर लोहाई श्री दिवेदी के शहीद स्थल पर पहुंचा। मशाल जुलूस के समापन अवसर पर नगर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने पिता ब्रह्मदत्त द्विवेदी के के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भी जनता की सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे।

द्विवेदी जी जिस तरह का नगर चाहते थे उसी तरह नगर का विकास कराया जाएगा। मशाल जुलूस में भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष डाo भूदेव राजपूत, विमल कटियार संजीव गुप्ता, आदित्य मिश्रा, विश्वास गुप्ता राजकुमार वर्मा, सभासद प्रबल त्रिपाठी सभासद विपुल शंकर दुबे, सभासद आलोक मिश्रा, सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत अनिल मिश्रा विनीत अग्निहोत्री शिवांग रस्तोगी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मालूम हो कि नगर के भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज में कल 10 फरवरी को स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह 10.30 बजे संकल्प दिवस का आयोजन किया गया है। श्री द्विवेदी ने पार्टी के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से संकल्प दिवस में शामिल होने की जोरदार अपील की है।