सरकार ने मक्का मूंगफली धान एवं दालों की सरकारी खरीद के लिए काफी बढ़ाये मूल्य

नई दिल्ली। केंद्र सरकार मक्का मूंगफली धान एवं दालों की सरकारी खरीद के काफी मूल्य बढ़ा दिए है। एमएसपी में इजाफा होने पर किसानों को काफी राहत मिलेगी। ये बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2023-24 की खरीफ की फसलों के लिए की गई है। मोदी सरकार की ओर से कैबिनेट मीटिंग में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विटल की बढ़ोतरी की गई है। जबकि धान व मक्के और मूंगफली की एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है।

इससे देश में बड़े स्तरों पर किसानों को लाभ होगा और नई फसल के लिए अच्छे दाम मिल पाएंगे। सरकार ने खेती की बढ़ती हुई लागत को देखते हुए किसानों की हित में ये फैसला लिया है।

किस फसल पर कितनी बढी एमएसपी

कैबिनेट ने 2023-24 के लिए उड़द दाल की एमएसपी को 350 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मक्के की एमएसपी को 128 रुपये प्रति क्विंटल और धान की एमएसपी 143 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी गई है।

मोदी कैबिनेट की ओर से मूंग की एमएसपी में सर्वाधिक 803 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसके मूंग पर एमएसपी 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।

इस साल सर्वाधिक बढ़ी
एमएसपी

कैबिनेट हुए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कृषि में हम समय-समय पर सीएसीपी (कृषि लागत और मूल्य आयोग) की सिफारिशों के आधार पर एमएसपी तय करते हैं। इस साल खरीफ की फसलों के लिए MSP में की गई बढ़ोतरी पिछले कुछ सालों की तुलना में सबसे ज्यादा है। जिससे किसानों को काफी अधिक लाभ मिलेगा।
फर्रुखाबाद जिले में मक्का मूंगफली एवं मूंग की दाल की कॉपी पैदावार होती है।