पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे लूटी गई बाइक मोबाइल फोन व तमंचों सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मुठभेड़ में तीन लुटेरों को लूटी गई बाइक मोबाइल फोन व अवैध तमंचों सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है। यदि विश्वास करें तो थाना पुलिस ने बीती मध्य रात ग्राम बरौन केके कोल्ड स्टोरेज के निकट मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसी थाने के ग्राम बुढनपुर निवासी गोविंद यादव पुत्र अनिल कुमार, अनुराग यादव उर्फ प्रमोद पुत्र अमीर सिंह।

एवं ग्राम नगला गुलाल निवासी अनुराग यादव पुत्र सुनील कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से लूटी गई ग्लेमर बाइक नंबर यूपी 16 डीआर/ 8312, मोबाइल फोन एवं 315 बोर के दो तमंचे खोखे बरामद किए हैं। लुटेरों ने पुलिस को बताया कि हम तीनों लोगों ने यह बाइक केके कोल्ड स्टोरेज के पास से लूटी थी पकड़े जाने के भय से नंबर प्लेट निकालकर गंगा जी में फेंक दी थी।

मालूम हो कि कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कुटरा निवासी अनुज कुमार पुत्र प्रभुदयाल ने बाइक व मोबाइल फोन लूटने के मामले में 28 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

थाना मऊदवाजा पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि इन लुटेरों को थाना मऊ दरवाजा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास लूटी गई बाइक मोबाइल फोन तमंचे बरामद हुए हैं।