अमृतपुर प्रभारी की तैनातीः देढ दर्जन उप निरीक्षक व चौकी इंचार्जो के तबादले,कई लाइन हाजिर

फरुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बीती देर रात थाना अमृतपुर में इंस्पेक्टर की तैनाती कर देढ उपनिरीक्षक व चौक इंचार्जो के तबादले कर दिए हैं। चुनाव सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार चौबे की अमृतपुर थाना अध्यक्ष पद पर तैनाती की गई। रेलवे रोड चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर कामता प्रसाद की कोतवाली मोहम्मदाबाद में निरीक्षक अपराध पद पर तैनाती की गई।

थाना जहानगंज के उप निरीक्षक रमेश यादव की सिविल लाइन चौकी प्रभारी पद पर नियुक्ति की गई। सिविल लाइन चौकी इंचार्ज आनंद शर्मा को खुदागंज चौकी का प्रभारी बनाया गया। कोतवाली मोहम्दाबाद के निरीक्षक अपराध इंस्पेक्टर दिवाकर प्रसाद सरोज की वीआईपी सेल में तैनाती की गई। चुनाव सेल के उपनिरीक्षक जुगल किशोर पाल को रेलवे रोड चौकी का प्रभारी बनाया गया। जबकि चुनाव सेल के उप निरीक्षक प्रताप सिंह की कर्नलगंज चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई।

सरह चौकी इंचार्ज मोहन सिंह को घुमना चौकी इंचार्ज बनाया गया, घुमना चौकी इंचार्ज कृष्ण नारायण यादव को थाना जहानगंज भेजा गया। खुदागंज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार को फैजाबाद चौकी का प्रभारी बनाया गया, थाना कमालगंज के उपनिरीक्षक अमित कुमार यादव को लाइन हाजिर किया गया। फैजबाग चौकी प्रभारी दीपक सिंह को बबना चौकी का इंचार्ज बनाया गया, सिवारा चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार की याकूत गंज चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई।

बबना चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सरताज की आईटीआई चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई। याकूतगंज चौकी इंचार्ज अमित कुमार को अमृतपुर रिपोर्टिंग चौकी का प्रभारी बनाया गया। थाना मऊदरवाजा के उपनिरीक्षक रामसेवक वर्मा को लाइन हाजिर किया गया, थाना मऊ दरवाजा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी की सिवारा चौकी प्रभारी पद पर तैनाती की गई। मोहम्मदाबाद के उप निरीक्षक हेमंत कुमार को सरह चौकी इंचार्ज बनाया गया।

थाना नवाबगंज के उपनिरीक्षक रामस्वरूप गंगवार को थाना अमृतपुर स्थानांतरित किया गया।थाना अमृतपुर के उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह को थाना नवाबगंज भेजा गया अचरा चौकी प्रभारी शंकरानंद को पुलिस लाइन भेजा गया। आईटीआई चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्या को अचरा चौकी का प्रभारी बनाया गया। समझा जाता है कि ग्राम पंचायत जिला बल के प्रधान रजनीश कठेरिया की शिकायत पर रिश्वतखोर उपनिरीक्षक हरि ओम प्रकाश त्रिपाठी को थाना मऊदरवाजा से हटाया गया है।

प्रधान ने रिश्वत में एसी मांगे जाने की शिकायत प्रभारी मंत्री जतिन प्रसाद से की थी। प्रभारी मंत्री से भाजपाइयों ने घुमना चौकी इंचार्ज कृष्ण नारायण यादव की भी शिकायते की थी जिसके कारण उनको भी शहर से देहात क्षेत्र में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *