जयंती पर जिले में 151 किलोमीटर लंबी गीता संदेश मानव श्रृंखला की तैयारी

फर्रुखाबाद (एफबीडी न्यूज़) यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥ जब जब धर्म की हानि होती है, तब तब मैं आता हूं. जब जब अधर्म बढ़ता है तब तब मैं साकार रूप से लोगों के सम्मुख प्रकट होता हूं।भारत विश्व गुरु बने हमारी संस्कृति विश्व व्यापी हो हमारे युवा पीढ़ी हिंदू धर्म, हिंदू संस्कृति एवं हिंदू जीवन मूल्यों के प्रति गौरव का भाव रखें।

इसी उद्देश्य से जन-जन तक गीता संदेश को ले जाने के लिए गीता जयंती मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी के दिन फर्रुखाबाद जिले में 151 किलोमीटर लंबी गीता संदेश मानव श्रृंखला की जोरदार तैयारी चल रही है। इसी निमित्त गीता स्वाध्याय संकल्प ज्ञान यज्ञ संगोष्ठी का आयोजन कल दिनांक 24 सितंबर दिन रविवार समय अपराहन 3 बजे रेडियन्टो हॉस्पिटल एवं काम्प्लेक्स मसेनी रोड बिर्रा बाग फर्रुखाबाद में किया जा रहा है।

संगोष्ठी के विषय में जानकारी देते हुए संयोजक जितेन्द्र सिंह एडवोकेट एवं श्रीमती अलका सिंह ने बताया कि कल आयोजित होने वाली संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पालीवाल डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ उमेश पालीवाल होगे। मुख्य वक्ता अमरनाथ होंगे अध्यक्षता दुर्वासा ऋषि आश्रम के ब्रह्मचारी स्वामी ओंकार दास जी करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह उमेश गुप्ता व प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष अनिल सिंह जी रहेंगे। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि गीता जनमानस को कर्म का संदेश देने वाली है। गीता एक ऐसा ग्रंथ है जिसकी वाणी भगवान के श्री मुख से निकली है। गीता के माध्यम से संपूर्ण संसार का कल्याण संभव है।

अधिक से अधिक लोगों तक गीता का ज्ञान पहुंचे और वह अपने कर्म पथ पर चलते हुए आगे बढ़े यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। आज आयोजित प्रेस वार्ता की शुरुआत संस्कार भारती के महामंत्री सुरेंद्र पांडे ने की। उन्होंने गीता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्णा की वाणी ही गीता है गीता ही जीने की कला कर्म सिखाती है।

वार्ता के दौरान आयुश रस्तोगी प्रखर दीप सिंह ऋषि दत्त शर्मा अतुल दीक्षित अनिल प्रताप सिंह रितेश शुक्ला प्रशांत पाठक आशुतोष अवस्थी मलखान सिंह बृजेश सिंह हिमांशु सिंह उर्फ लकी आदि लोग मौजूद रहे।