मेधावी छात्र व सैनिक को घायल करने वाले प्रॉपर्टी डीलर व अधिवक्ताओं पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी बी न्यूज़) प्रॉपर्टी डीलर व अधिवक्ताओं ने मेधावी छात्र व सैनिक को हमला कर घायल कर दिया। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी विनय सिंह पुत्र अभिनंदन सिंह ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला गोमती नगर कॉलोनी निवासी अचल परिहार उनके भाई कुशल परिहार व भतीजे अमल परिहार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक मेधावी छात्र विनय सिंह अपने बड़े भाई विक्रम सिंह सैनिक के साथ बीती शाम 7 बजे मोहल्ला गोमती नगर निवासी वहनोई रंजीत सिंह फौजी के घर जा रहे थे।

जब दोनों भाई बहनोई के घर पहुंचे उनको देखते ही अचल परिहार व कुशल परिहार गाली देने लगे। विनय सिंह ने गाली देने से मना किया तो अचल परिहार ने अपने भतीजे अमल परिहार व उसके दो अन्य साथियों को बुलाकर गाली देते हुए कहा कि इनको पकड़ कर जान से मार दो। जो होगा निपट लेंगे तभी अचल परिहार अमल परिहार कुशल परिहार व उनके दोनों साथी अपने हाथों में अवैध तमंचे लाठी लेकर आये। दोनों भाइयों की पिटाई की जिससे दोनों भाईयो को चोटें आयीं।

राहगीरों के आ जाने पर हमलावरों को ललकार तो सभी लोगों ने धमकी दी कि आज बच गए आइंदा कहीं मिले तो जान से मार देंगे। विनय सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। विनय ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मैं नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं बड़े भाई विक्रम सिंह एवं बहनोई रणजीत सिंह सेना में तैनात है। अचल परिहार अमल परिहार अधिवक्ता है जबकि कौशल परिहार प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं।

विनय ने रंजिश के बारे में बताया कि मेरे बहनोई रंजीत सिंह का मकान ऊंचाई पर बना है इसी बात को लेकर पूर्व में उनसे विवाद हो गया था। पुलिस ने हम भाइयों का मेडिकल परीक्षण कराया है। मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह गहलोत को सौंप गई है।