बस की टक्कर से हेल्पर की मौत: अनेकों लोगों को सजा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) चर्चित विमल बस सर्विस की बस की टक्कर लगने से थाना मेरापुर के ग्राम नगला मकोड़ा निवासी 38 वर्षीय हेल्पर अरविंद मिश्रा की मौत हो जाने से कोहराम मच गया। हेल्पर अरविंद कादरी गेट क्षेत्र में बस को बैक कर रहा था इस दौरान बस व ट्रक के बीच में फंस जाने से घायल हो गया था अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। अरविंद की मौत पर पत्नी रेखा आदि परिजन बिलखते रहे।

हत्यारे को आजीवन कारावास

अदालत ने थाना मेरापुर के ग्राम संकिसा निवासी अनुज उर्फ करू दीक्षित को हत्या के मामले में आजीवन कारावास व 20 हजार का जुर्माना किया है। अनुज ने वर्ष 2015 में गांव के ही ट्रक चालक गूगे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अन्य दो अभियुक्त बड़ी हो गए।
अनुज को अवैध शस्त्र रखने के मामले में 3 साल की सजा सुनाई गई।

अपहरण कर्ताओं को आजीवन कारावास

अदालत में थाना कादरी गेट के ग्राम नगला कलार निवासी बृजमोहन पुत्र भरत सिंह एवं थाना शमशाबाद के ग्राम अलेहपुर निवासी बृजेश पुत्र बलबीर सिंह को आजीवन कारावास एवं 50-50 हजार का जुर्माना किया है। अभियुक्तों पर वर्ष 1993 में अपहत व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

गैंगस्टर को सजा
अदालत ने कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम डूंगरपुर निवासी पिंटू उर्फ पवन एवं उसके भाई जाहरा उर्फ पंकज बेड़िया को पांच-पांच साल की सजा सुनाई है। इन आरोपियों के विरुद्ध वर्ष 2016 में गैंगस्टर का अभियोग दर्ज कराया गया था।

होमगार्ड को पीटने वाला गिरफ्तार

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने आईटीआई चौराहे के निकट रहने वाले टेंपो चालक अन्नू बाल्मिक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने 8 फरवरी को कचहरी के बाहर होमगार्ड दिनेश कुमार की पिटाई की थी।

error: Content is protected !!