तीनों मोटर साइकिल लुटेरे गिरफ्तार: खाते से रुपए भी निकाले भी निकले


फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार का लूटी गई बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने घेराबंदी कर देवा उर्फ जनवेश पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम बमिया थाना बेबर जनपद मैनपुरी मंजीत सिंह यादव पुत्र प्रेमचन्द यादव निवासी मजीपुर थाना बेबर अंशुल यादव उर्फ अभय पुत्र चरण सिंह निवासी बल्लमपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया।

जिन्होंने 15 जनवरी को करीब शाम 8.15 बजे मदनपुर कस्बा नगला तबलदार के पास अंकुर प्रताप सिंह पुत्र श्री अरविन्द कुमार निवासी ग्राम अर्राह पहाड़पुर अवाजपुर थाना मऊदरवाजा को तमंचा दिखाकर धमकाया और उनकी यामाहा बाइक को लूट लिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास
तमंचा व 2 कारतूस 315 बोर, कई मोबाइल फोन लूट में प्रयोग की गई बिना नंबर की अपाचे मोटर साइकिल एवं लूटी हुई बाइक बरामद की है।
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया गया कि 15 को हम बेबर जनपद मैनपुरी में तिराहे पर मौजूद थे। रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति यामाहा से मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद की तरफ जा रहा था। हम लोगों ने आपस में एकराय होकर उक्त व्यक्ति की मोटर साइकिल व रुपये व मोबाइल लूटने के उद्देश्य पीछा किया। मदनपुर के पास धीरपुर से पहले अपनी पल्सर मोटर साइकिल से पीछा करके उस व्यक्ति को रोक लिया। ऊपर तमंचा तानते हुए उसका मोबाइल फोन, मोटर साइकिल व पर्स छीनते हुए उससे उसका मोबाइल फोन का पासवर्ड व यूपीआई पिन पूछ लिया था।

हमने मोबाइल फोन का पासवर्ड व यूपीआई पिन के माध्यम से रुपये निकाले थे। वे रुपये हम सबने आपस में बराबर-बराबर बांट लिये थे। हम लूटी हुई मोटर साइकिल को बेचने के लिए ले जा रहे थे। मालूम हो इसी घटना की रिपोर्ट दर्ज न करने के मामले में इंस्पेक्टर अमर पाल सिंह को लाइन हाजिर किया गया था।

error: Content is protected !!