फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने बैनामें में झूठी गवाही देने वाले मुंशी सुमित दीक्षित को आज गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने पर सुमित ने पुलिस को बताया कि मैं धीरेन्द्र वकील के यहाँ बैनामा लिखने का कार्य सीख रहा था। वहाँ अखिलेश वकील का आना-जाना था। अखिलेश के कहने से ही मैने बैनामे में गवाही कर दी थी। मैं न तो समरपाल को जानता था जिसने यह जमीन बेची और न ही बालेश को जानता था। मुझे यह नही पता था कि यह बैनामा फर्जी है। यदि मुझे यह पता रहता कि यह बैनामा फर्जी है तो मैं गवाही नहीं करता।
मालूम हो कि फर्जी बैनामा करने से पीड़ित महिला ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसमें अखिलेश पुत्र ब्रजेश सिंह निवासी करनपुर दत्त, समरपाल सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी निजामपुर थाना पाली, जितेन्द्र पुत्र रामप्रकाश निवासी 5/12 तिवारी गली कोतवाली नीरज कुमार बैनामा लेखक, सुमित दीक्षित एवं विनय कुमार पुत्र रामपाल निवासी अमेठी कोहना को आरोपी बनाया गया था। पुलिस इस मामले में अखिलेश व विनय को गिरफ्तार कर चुकी है।

