फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने माफिया अनुपम दुबे के आवास से पकड़ी गई युवती ज्योति का शांति भंग करने के आरोप में आज चालान कर दिया। मालूम हो कि बीते दिन अनुपम दुबे का आवास सहित कई संपत्तियों की कुर्की की गई थी। इसी दौरान अनुपम दुबे के घर में रहने वाली युवती ज्योति ने अधिकारियों को करीब एक घंटे तक परेशान किया। तहसील सदर के नायब तहसीलदार सनी कनोजिया ने ज्योति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। नायब तहसीलदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहां है कि मैं तहसीलदार द्वारा मौखिक रूप से न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के बाद सं0 02/2024 का अनुपालन करवाए जाने हेतु कहा गया।
मेरे द्वारा मय अपनी टीम के मय क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद, थाना प्रभारी मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष नवाबगंज, थाना प्रभारी थाना प्रभारी जहानगंज, थाना प्रभारी कादरी गेट एवं जोनल प्रभारी मय फोर्स के जब्तीकरण कार्यवाही करने हेतु अभियुक्त अनुराग दुबे के घर पर पहुंचे। तो वहां पर घर के अंदर से झांकती हुई महिला बाहर आई और जब जब्तीकरण की कार्रवाई की सूचना दी तब अपशब्द कहते हुए कुंडी लगाकर अंदर चली गई। बार-बार कहने के बावजूद भी कुंडी नहीं खोली इस दौरान सरकारी कार्य लगभग एक घंटे बाधित रहा। अतः इनके ज्योति पुत्री राजपाल निवासी सहसापुर उम्र लगभग 26 वर्ष विरुद्ध विधि कार्रवाई कर अवगत करवाये।

