जानिए- नकल विहीन परीक्षा की जबरदस्त तैयारी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा बर्ष 2024 को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराने के लिये समीक्षा बैठक की। परीक्षा के मद्देनजर जिले को 06 जोन, 11सेक्टर में विभाजित किया गया परीक्षा के लिये जिले में 79 परीक्षा केंद्र बनाये गये। प्रत्येक पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई बैठक में निर्देशित किया गया कि प्रश्नपत्र खोलते वक्त वीडियोग्राफी कराई जाये। प्रश्नपत्रों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र,वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में ही खोला जाए।

सभी कक्षो में वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगे हो ये सुनिश्चित कर लिया जाये। परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट केंद्र के अंदर नही जाएगा परीक्षा केंद्र में निर्धारित सीटिंग प्लान ही लगाये। कापियों को ससमय सील करे कोई भो बाहरी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर नही जाएगा सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की ड्यूटी लगा ली जाये। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों का व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया जाये। कोई भी परीक्षा में गड़बड़ी करेगा तो वह जेल जाएगा व विभागीय कार्यवाही भी होगी।

सभी केंद्र व्यवस्थापक निर्देश पुस्तिका का अध्ययन अवश्य कर ले और उसका अनुपालन सुनिश्चित करे इस अवसर पर 24 घंटे सक्रिय रहने बाला कण्ट्रोल रूम का नंबर 9450109285 भी जारी किया गया व डीआई ओएस का भी नंबर 9454457390 भी जारी किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर इन नम्बरों पर सम्पर्क करें बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सभी उपजिलाधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!