अनेकों व्यापारियों के खाद्य पदार्थों के भरे गए नमूने

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) खाद्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर आठ व्यापारियों की खाद्य सामग्री के नमूने भरे हैं। पुराना नखासा, टिलियां, कायमगंज,पर दूध फेरी विक्रेता विमलेश कुमार पुत्र खुशीराम से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना व पुराना नखासा पर दूध फेरी विक्रेता पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र राम नरेश सिंह से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।

बहोरिकपुर तिराहा, फर्रुखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता कमर हुसैन पुत्र बाकर हुसैन से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध नमूना तथा गंगा रोड, टिलियां, कायमगंज, स्थित मेंहदी हसन पुत्र निसार अहमद के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना जाँच हेतु भरा गया।

गंगा रोड, शमसाबाद, पर स्थित रामवीर पुत्र सियाराम के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ मसूर दाल का नमूना व फत्तेपुर, जहानगंज रोड स्थित हरिओम पुत्र लज्जाराम के खाद्य प्रतिष्ठान जनता मेडिकल स्टोर से खाद्य पदार्थ Vitamin B-Complex with Lysins Syrup (Be plex syrup Brand) का नमूना जाँच हेतु लिया गया।

मोहनपुर दीनारपुर जहानगंज रोड स्थित रंजीत गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान रंजीत किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना तथा अस्पताल के पास फर्रुखाबाद रोड, जहानगंज स्थित रोहित उर्फ दीपक पुत्र अमर सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ छेना की मिठाई का नमूना जाँच हेतु भरा किया गया।

error: Content is protected !!