पुलिस परीक्षा में संदिग्ध युवक गिरफ्तार: आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने पुलिस परीक्षा देने वाले संदिग्ध युवक महमूद को गिरफ्तार कर लिया है। पीडी महिला पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर विनीत मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने थाना जहानगंज के ग्राम अजीजलपुर निवासी मोहम्मद पुत्र कर्रार खान के विरुद्ध अपराध संख्या 44 /224 धारा 420 468 व 471 के तहत केस दर्ज कर लिया । विवेचक उपनिरीक्षक रक्षा सिंह ने परीक्षा देने वाले मोहम्मद को पीडी महिला पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार का लिया। पुलिस ने विभाग सलीम से व्यापक पूछताछ की।

आज पीडी महिला पीजी कालेज में प्रथम पाली के दौरान दोपहर 11.40 बजे प्राचार्य डा0 विनीता मिश्रा के मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि आपके परीक्षा केन्द्र पर एक अभ्यर्थी संदिग्ध है जिसका नाम महमूद है। उक्त सूचना पर परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त प्राचार्य उपरोक्त द्वारा अभ्यर्थी महमूद से पूछतांछ की गयी तो अभ्यर्थी नें अपना नाम महमूद पुत्र कुरार्र खान निवासी अजीजलपुर थाना जहानगंज बताया। उसका आधार कार्ड संदिग्ध पाया गया। आधार कार्ड संदिग्ध होने के सम्बन्ध में पूछा गया तो अभ्यर्थी ने पुलिस को बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए अपने आधार कार्ड में नाम व जन्मतिथि में बदलाव किया है। मैने दुबारा हाईस्कूल व इण्टर किया है। पूर्व की मार्कशीट में मेरा नाम महमूद आलम है इसलिए मेरा आधार वैरीफाई नही हुआ है। विवेचक उपनिरीक्षक रक्षा सिंह द्वारा अभियोग में धारा 467 की बढ़ोत्तरी की गई।

error: Content is protected !!