स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को दिखाया ठेंगा: नई बना ली पार्टी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव ठेंगा दिखाकर नई पार्टी बना ली है। जिससे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। भाजपा में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर सपा में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य वेबाकी से अपने विचार व्यक्त करते रहे। उन्होंने सनातन धर्म एवं देवी देवताओं पर जबरदस्त कटाक्ष किये। उनके बयानों पर सपा ने कभी सहमति नहीं जताई बल्कि निजी बयान बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। जब सपा के विधायक एवं नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला कर कार्रवाई करने की मांग करने लगे तब बीतें दिनों श्री मौर्य ने राष्ट्रीय महासचिव पद से त्यागपत्र देकर अपने इरादे जता दिए।

स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा नई पार्टी बनाने की अटकलों के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन पर जबरदस्त कटाक्ष किये। कहा कि लोग लाभ लेने के लिए आते हैं ऐसे लोगों के मन में क्या है यह बात जानने के लिए कोई मशीन नहीं बनी है। अब अखिलेश यादव के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शेखचिल्ली तक कहा है। श्री मौर्य ने कहा कि अखिलेश की कही हुई बात उन्हें ही मुबारक। ये सब जानते हैं कि वो सरकार में नहीं हैं, उनकी सरकार न तो केंद्र में है और न ही प्रदेश में है, कुछ देने की हैसियत में नहीं है। उन्होंने जो भी दिया है वह मैं उन्हें सम्मान के साथ वापस कर दूंगा। मेरे लिए पद नहीं विचार मायने रखता है। श्री मौर्य ने आगे कहा कि ‘दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, किसानों और देश की महिलाओं पर जब भी आघात हुआ मैने प्रतिवाद किया है।

श्री मौर्य ने अपने समर्थकों व शुभचिंतकों को बताया है कि उन्होंने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी आरएसएसपी बनाई है। श्री मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली करके अपनी ताकत दिखाएंगे। इस रैली में अनेकों वरिष्ठ नेता व हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि श्री मौर्य ने अखिलेश यादव के पीडीए की हवा निकाल दी है। जिसका चुनाव में फायदा भाजपा को होगा।

error: Content is protected !!