स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी व विधान परिषद की सदस्यता से दिया त्यागपत्र

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी व विधान परिषद की सदस्यता से भी त्याग पत्र दे दिया है। श्री मौर्य के द्वारा सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ बगावत करने की अटकलों पर विराम लग गया है। श्री मौर्य ने अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी को दिए गए त्यागपत्र में कहा है कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। किन्तु दिनांक 12 फरवरी 2024 को हुई वार्ता एवं 13.2. 24 को प्रेषित पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल न करने के फलस्वरूप मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्य से भी त्याग पत्र दे रहा हूँ।

श्री मौर्य ने सभापति, विधान परिषद को दिए गए त्यागपत्र में कहा है कि मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य, विधान परिषद निर्वाचित हुआ हूँ। चूँकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, अस्तु नैतिकता के आधार पर विधान परिषद् की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूँ। कृपया स्वीकार करने की कृपा करें। श्री मौर्य की कार्यशैली से समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को गहरा सदमा लगा है जबकि फायदा होने की उम्मीद में भाजपाइयों मैं खुशी व्याप्त हो गई है। सूत्रों के अनुसार श्री मौर्य की पुत्री श्रीमती संघमित्रा मौर्य भाजपा नहीं छोड़ेगी वह बीजेपी की टिकट पर ही पुनः चुनाव लड सकती है।श्री मौर्य के पार्टी छोड़ देने के बाद अब वरिष्ठ नेता डॉ नवल किशोर शाक्य की पार्टी में अहमियत बढ़ जाएगी।

error: Content is protected !!